Thursday, July 18, 2013

फैशन स्टेटमेंट क्रिएट करते ट्रैवल बैग्स

फैशन स्टेटमेंट क्रिएट करते ट्रैवल बैग्स

समर वैकेशन में आपने भी घूमने जाने का प्रोग्राम बना लिया होगा और इसके लिए यकीनन आपने खरीददारी भी शुरू कर दी होगी। गर्मी में घूमने जाना सुखद और मौज-मस्ती वाला हो सकता है, अगर आपका ट्रैवल बैग बढिय़ा हो। एक बढिय़ा ट्रैवल बैग आपकी यात्रा सुगम बना देगा...

आप चाहे एक हफ्ते के लिए बाहर जा रहे हैं या फिर प्लैनिंग लम्बे टूर पर निकलने की हो, अगर आप ट्रैवलिंग को पूरी तरह एंजॉय करना चाहती हैं, तो कई छोटी-मोटी बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। अगर आप सही तरीके से प्लान करें तो काफी सारी परेशानियों से आप बच सकती हैं।

कई बार हम ‘इतनी दूर जाना है और इतने दिनों तक रहना है’ जैसी बातें सोचकर अपने साथ इतना सामन रख लेते हैं कि उस लगेज को संभालने में ही थक जाते हैं। सामान ज्यादा हो तो पैकिंग के दौरान भी कई तरह की समस्याएं आती हैं। साथ ही इतने सामान को मैनेज करना भी काफी मुश्किल होता है। ऐसे में होता यह है कि आप अपने पति और बच्चों के साथ जब घूमने निकलती हैं, तो अचानक रास्ते में आपको याद आता है कि कुछ बेहद जरूरी सामान आप घर में ही भूल आई हैं। ऐसे में आपको पति की झल्लाहट झेलनी पड़ती है और जो टाइम वेस्ट होता है वो अलग।

तब आप सोचती है कि काश थोड़ी-सी स्मार्ट पैकिंग की होती तो शायद इन परेशानियों से बच सकती थीं। इसलिए ट्रैवल बैग्स की शॉपिंग बहुत केयरफुली करनी चाहिए। ट्रैवल बैग्स का गलत चुनाव आपकी छुट्टियों का मजा किरकिरा कर देता है। कई बार बाहर जाते समय हम ऐसे बैग का चुनाव कर लेते हैं जिसमें सामान तो कम आता है लेकिन वो भारी ज्यादा होते हैं जिससे सामान का वजन भी बढ़ जाता है और सारा समान भी सही से पैक नहीं हो पाता। इसलिए अगर आपको अपने पुराने बैग में सामान रखने में परेशानी आ रही है तो आप उस को छोड़ दें और कुछ स्टाइलिश और फैशनेबल ट्राई करें, जो आपकी जरूरत के अनुरूप हो।

ज्यादा स्पेस वाले हल्के और मजबूत बैग्स आमतौर पर प्रैफर किए जाते हैं। इनमें आपका सारा सामान आ जाएगा और इन्हें कैरी करना भी आसान होता है। आपका ट्रैवल बैग बड़ा हो तो अच्छा रहेगा। चाहे ट्रेन से ट्रैवल करें या प्लेन से, आपको ऐसे बैग की जरूरत होती है, जिसमें आपके ट्रेवल पेपर्स, पढऩे के लिए किताबें और कपड़े इत्यादि सभी फिट हो सकें। एक छोटा बैग भी साथ जरूर रख लें। इसमें अपनी जरूरत का हर छोटा बड़ा सामान जैसे -टूथब्रश, हैंड टॉवेल, हैंड सैनिटाइकार, टिश्यु पेपर और फेशवॉश, शैंपू, क्रीम, फाउंडेशन, सनस्क्रीन इत्यादि के सैशे रख लें। 

ट्रैंड के बढऩे के साथ ही फैशन डिजाइनरों ने ट्रैवल बैग्स में कई बदलाव किए हैं। ये कई रंगों और साइज में उपलब्ध हैं। ट्रैंडी ट्रैवल बैग्स खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें इन्हें हमेशा क्लासिक रंगों और डिजाइन में खरीदना चाहिए ताकि आप इन्हें बाद में भी आसानी से इस्तेमाल में ला सकें। इस लिहाज से ब्ल्यू कलर कभी पुराना नहीं पड़ता तो आप ब्लैक, ग्रे, मैरून, रैड, ब्ल्यू जैसे रंगों वाला बैग ही खरीदें। आज चलो बाजार में हम ट्रैवल बैग की खरीददारी के संबंध में बता रहे हैं जो कम्फर्ट के साथ-साथ आपके फैशन स्टेटमेंट को भी बढ़ा देंगे।

ट्रैवल बैग

ट्रैवल बैग्स हर मामले में बैस्ट रहते हैं। दरअसल, एक तो यह उठाने में आसान हैं और दूसरा इन बैग्स में काफी सामान आ सकता है। इसके अलावा, इन बैग्स को मजबूती और स्टाइल का परफैक्ट कॉम्बीनेशन भी माना जाता है। इसकी क्लासिक और स्टेटमेंट लुक होने की वजह से आप जब इसे कैरी करेंगी तो यह आपका स्टाइल स्टेटमेंट बन जाएगा।

टूरिस्ट कैमरा बैग

अगर आप किसी छोटे ट्रिप पर या साइट सीन पर जा रहे हैं तो कैमरा साथ ले जाना मत भूल जाइएगा, क्योंकि आप जहां घूमने जा रहे हैं वहां की तस्वीरें अपने दोस्तों को भी तो दिखानी हैं। इसके लिए आप फैशनेबल टूरिस्ट कैमरा बैग यूज करें। इस बैग में आप कैमरा और हल्का-फुल्का सामान जैसे चार्जर, बैटरी, एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड, चाबी या टिकट रखने के लिए यूज कर सकते हैं। इसके बाहरी एरिया में लगा लेदर जहां आपको एक अलग लुक देता है, वहीं इससे क्लासी फैशन स्टेटमेंट भी मिलती है।

डॉक्टर्स बैग

डॉक्टर्स बैग को किसी समय कुछ खास प्रोफैशन वाले लोग ही इस्तेमाल में लाते थे क्योंकि इसका बेस काफी बड़ा होता है और इसमें कई चीजें बड़ी आसानी से आ सकती हैं यानी जरूरत पडऩे पर यह ट्रैवल बैग का रूप लेने में सक्षम है। धीरे-धीरे इस आरामदायक बैग में बदलाव आता गया और आज यह उन लड़कियों का पसंदीदा बन गया है, जो अपनी दुनिया बैग में रखकर चलना चाहती हैं। यह खूबसूरत दिखने के साथ ट्रैंडी भी दिखता है ।

मल्टी पॉकेट बैग

इसे डफल बैग-सूटकेस का बदला रूप  कहा जाता है। इसमें कई पॉकेट्स होते हैं, जिसमें आप छोटी-छोटी चीजें बड़ी आसानी से रख सकते हैं। हर पॉकेट में अलग तरह की चीज रखना इसे कंफर्टेबल बनाता है। इसकी क्लासिक और स्टेटमेंट लुक होने की वजह से आप जब इसे कैरी करेंगी तो यह आपकी पर्सनैलिटी में भी इकााफा करेगा।

टिप्स

  • सबसे पहले यह देख लें कि आप कितने दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं उतना ही समान रखें, इससे ज्यादा सामान का भार नहीं होगा। ज्यादा कपड़े रखने से कुछ कपड़े बिना इस्तेमाल हुए ही वापस आएंगे।
  • ज्यादा कपड़े, भारी गहने, कई जोड़े सैंडिल आदि न लेकर चलें, बल्कि अपने सामान में मिक्स एंड मैच कपड़े और ज्यूलरी पैक कर लें। इससे आपको ढेर सारे कपड़ों की मैचिंग ज्यूलरी पैक नहीं करनी पड़ेगी।
  • जिस टूरिस्ट प्लेस पर जा रहे हैं वहां के मौसम के अनुसार ही पैकिंग करें। जैसे अगर किसी हिल स्टेशन पर जा रही हैं तो कुछ गर्म कपड़े जरूर रख लें और कंफर्टेबल शूज या फ्लैट चप्पल पैक करें। अगर समुद्र किनारे जा रहे हैं तो बीचवियर साथ रख लें। 
  • अपने बैग को हमेशा थोड़ा खाली रखें। जहां आप घूमने जाएंगे हो सकता है कि वहां आपको कुछ चीजें पसंद आ जाएं और उन्हें खरीदने का मन बने। ऐसे में आप उन्हें उसी बैग में एडजेस्ट कर सकते हैं।
  • अगर आप विदेश जा रहे हैं या साउथ इंडिया घूमने जा रहे हैं तो स्थानीय भाषा के कुछ शब्द जरूर सीख लें। जैसे अभिवादन, धन्यवाद, फिर मिलेंगे, आपका शुभ नाम, इसका मूल्य क्या है, इत्यादि।
  • मोबाइल और लैपटॉप का चार्जर साथ रखना न भूलें। आप कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान भी साथ ले जा सकते हैं जिससे आपको सहूलियत हो जैसे इलैक्ट्रिक कैटल, टॉर्च।
  • अगर आप या परिवार के किसी सदस्य को कोई दवा रैगुलर लेनी पड़ती है तो उसे साथ रखना न भूलें। अगर ऐसा न हो तब भी उल्टी, दस्त, बुखार, कोल्ड, सिरदर्द की कुछ जरूरी दवाएं और बैंडेज रख लें ताकि आपको या किसी अन्य को समस्या हो जाने पर तुरंत उपचार किया जा सके। 
  • अपना पैनकार्ड या वोटर आईडी कार्ड रखना न भूलें। जहां तक संभव हो इसे अपने हैंड पर्स में ही रखें। देश से बाहर जा रहे हैं तो अपने पासपोर्ट के साथ भी ये जरूर रखें।

No comments:

Post a Comment