Thursday, July 18, 2013

फैशन की दुनिया में कार्टून्स का जादू

फैशन की दुनिया में कार्टून्स का जादू

फैशन का कोई निश्चित पैमाना नहीं होता। जो ट्रैंड में आता है, वही फैशन बन जाता है। इन दिनों कार्टून कैरेक्टर्स युवाओं को खूब आकॢषत कर रहे हैं। कॉमिक्स, कार्टून्स और एनिमेशन कैरेक्टर्स अब फैशन वल्र्ड में छा गए हैं। ये एक ओर तो आपको फंकी लुक देते हैं वहीं दूसरी ओर आपमें आपका बचपन सहेजे रखते हैं।

फैशन जगत पर इन दिनों कार्टून कैरेक्टर्स का जादू चल रहा है। काटून कैरेक्टर्स से जुड़े प्रॉडक्ट्स को अक्सर बच्चों से जोड़कर देखा जाता रहा है, लेकिन अब ये केवल बच्चों के फैशन तक ही सीमित नहीं रह गए हैं, अपितु बड़े इन दिनों ऐसी चीकों बड़े ज्यादा खरीद रहे हैं। खासतौर पर 14-35 साल तक की उम्र के पुरुष और महिलाओं को फैशन का यह अंदाज अधिक लुभाने लगा है।
कॉलेज गोइंग युवा हों या फिर किसी कॉर्पोरेट ऑफिस में काम करने वाले ऑफिसर इनका जादू सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। कॉलेज, ऑफिस, ईवङ्क्षनग पार्टी, डिस्कोथेक या मार्किट आप कहीं भी जाएं, कार्टून्स वाली ड्रैसेस, टी-शट्र्स, लॉकेट या फिर हैंडबैग से सजे लोग आपको आसानी से नजर आ जाएंगे। युवाओं का कहना है कि कार्टून और कॉमिक्स कैरेक्टर्स से इंस्पायर्ड प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करके वे खुद को बच्चों की तरह महसूस करते हैं। कुछ लोगों को तो इन कार्टून और कॉमिक कैरेक्टर्स से इतना प्यार होता है कि वे ताउम्र अपने बचपन के कॉमिक्स अपने पास संभाल कर रखते हैं।
कपड़ों से लेकर बैग, फुटवियर, घड़ी और नेकलेस जैसी एक्सेसरीज पर भी अब प्रसिद्ध कॉमिक्स और एनिमेशन सीरिका के कैरेक्टर्स युवा जगत का क्रेका बन चुके हैं। डिकनी और मार्वल कैरेक्टर्स की पापुलैरिटी और लोगों के टेस्ट के चलते मिकी और अन्य कैरेक्टर्स वाले फर्नीचर, रग्स, टेबलवेयर, किचनवेयर, पंखे, लाइट्स, कॉस्मैटिक्स, पैंट्स, स्लिपर्स, अंब्रेलास, स्विमिंग पूल और मोबाइल कवर्स इत्यादि मार्किट में धूम मचा रहे हैं।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा सेल कार्टून कैरेक्टर मिकी माऊस वाली प्रीमियम टी-शट्र्स की होती है। जापान में डिकनी प्रॉडक्ट्स के 60 फीसदी तक कंज्यूमर्स एडल्ट हैं। इसी ट्रैंड के चलते कई बड़ी कंपनियां मिकी, मिनी और दूसरे फेमस कार्टून कैरेक्टर्स वाले हाई-फैशन ब्रांडेड अपैरल बड़े लोगों के लिए ला रही हैं। लैक्मे फैशन वीक के समर-रिसॉर्ट 2012 एडिशन में शिल्पा चव्हान और नितिन ल च्वहान द्वारा मिकी और मिनी माऊस से इंस्पायर्ड अपैरेल और एक्सेसरीज की खूबसूरत रेंज पेश की गई थी।

टी शट्र्स

कार्टून कैरेक्टर वाली टी-शर्ट यदि आप किसी युवा को पहने देखें तो बिल्कुल हैरान न हों। टी-शट्र्स में कार्टून प्रिंट टी-शट्र्स युवाओं द्वारा भी बेहद पसंद की जा रही हैं। आप चाहें तो अपनी पसंद का कार्टून कैरेक्टर अपनी मनपसंद टी-शर्ट पर प्रिंट भी करवा सकती हैं। वैसे युवाओं के लिए पोपाय, जू-जू, पिंकी, मिक्की माऊस, मिनी माऊस, डोनल्ड डक और मार्वल सुपरहीरोका जैसे आयरन मैन, स्पाइडर मैन, द अवेंजर्स व हल्क जैसे कैरेक्टर्स से प्रेरित और बार्बी कार्टून क्रिएशन वाली टी-शट्र्स की बढिय़ा व खूबसूरत कलैक्शन मार्किट में उपलब्ध है। ये लूका टी-शट्र्स दिखने में बड़े ही आकर्षक हैं। यही कारण है कि पार्टी से लेकर कॉलेज में इन्हें पहने हुए युवा आसानी से नजर आ जाते हैं। चूंकि ऐसी टी-शट्र्स का फैशन हमेशा बरकरार रहता है। इसलिए युवा ये टी-शट्र्स काफी तादाद में खरीद लेते हैं। लड़कियों में सफेद, पिंक, रेड, ब्लैक आदि कई रंगों में मिकी-डॉनल्ड, पॉपई, डोरीमॉन आदि की टी-शर्ट का क्रेका रहता है जबकि लड़कों में सफेद, ब्लैक, ग्रीन, ब्लू आदि रंगों की टी शट्र्स ज्यादा पसंद की जाती हैं।

पैंट्स

कार्टून कैरेक्टर्स अब सिर्फ मनोरंजन का ही कारिया नहीं रह गए हैं। ये आपको सजाने का काम भी बखूबी कर रहे हैं। डिजाइनर्स ने भी इस ट्रैंड को अपने क्रिएशंस में बखूबी इस्तेमाल किया है। कार्टून्स से सजी पैंट्स और कैप्रीका को युवा कूल मानते हैं। उनका कहना है कि रोकााना एक ही तरह की या यूं कह लीजिए प्लेन पैंट या जींस पहनकर बोर हो जाते हैं। ऐसे में अनेक रंगों अपने पसंदीदा कार्टून्स के डिजाइन वाली पैंट्स, पाजामे और कैप्रीका नया लुक देती हैं और मूड को खुशनुमा बनाए रखती हैं।

स्कार्फ

आप अपने लुक में इंस्टैंट बदलाव चाहती हैं, तो स्कार्फ अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। ड्रैस को परफैक्ट लुक देने में स्कार्फ खूब काम आता है। मार्किट में विभिन्न डिजाइन, पैटर्न और कलर्स के स्टाइलिश और फैंसी स्कार्फ डिमांड में हैं। इन दिनों कॉटन फैब्रिक में कार्टून प्रिंट के स्कार्फ ट्रैंड में हैं, जो आपको अट्रैक्टिव लुक देंगे। खासतौर पर गल्र्स तो इसकी दीवानी हैं, क्योंकि बिना किसी खास एफर्ट के इससे आसानी से स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है। इन दिनों कई सैलिब्रिटीज को खास मौकों पर स्कार्फ पहने देखा जा सकता है। स्कार्फ का यह कलैक्शन बॉयका को भी आकर्षित कर रही है। खास बात यह है कि इन्हें कैजुअल के साथ पार्टी में भी पहना जा सकता है।

कॉस्मैटिक्स

कॉस्मैटिक्स प्रॉडक्ट्स भी कॉमिक कनैक्शन को स्पोर्ट करते नकार आ रहे हैं। कुछ वल्र्ड फेमस ब्रांड्स ने तो इन कार्टून्स कैरेक्टर्स से इंस्पायर होकर अपने प्रॉडक्ट्स के नाम भी इन पर ही रख दिए हैं। एम.ए.सी आर्चीका गल्र्स कलैक्शन की नई कलर कलैक्शन का थीम बैट्टी और वेरोनिका के इर्द-गिर्द ही रखा है। बैट्टी सेगमेंट में सॉफ्ट और इनोसेंट कलर शेड्स और वेरोनिका सेगमेंट में गहरे और आकर्षक कलर टोंस हैं।

एक्सेसरीज

फैशन एक्सेसरीज का टेस्ट भी काफी हद तक चेंज हो गया है। एक्सेसरीका में भी कार्टून कैरेक्टर्स का प्रयोग नई ताकागी देता है। डिकनी कैरेक्टर्स वाली ज्यूलरी युवाओं को बेदह भा रही है। डोनल्ड डक, मिकी माऊस, टॉम एंड जैरी और ऐसे ही कई कार्टून करैक्टर्स के ईयररिंग्स, पैंडेंट और ब्रेसलेट युवाओं को आकॢषत कर रहे हैं। यही नहीं टैटू द्वारा इन कार्टून्स को आप अपने शरीर पर भी सजा सकते हैं। कार्टून्स से सजे बड़े बैग्स तो लड़कियों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। आपको लगभग हर एक लड़की के पास ऐसा एक बैग तो मिलेगा ही।

फुटवियर

समर फुटवियर्स में कार्टून कैरेक्टर थीम सबसे पॉपुलर हो रही है। कार्टून कैरेक्ट्र्स से सजे कई तरह के फुटवियर्स मार्किट में उपलब्ध हैं। नन्हे-मुन्नों के कार्टून कैरेक्टर के डिजाइन वाले फुटवियर देखने में बेहद सुंदर हैं। खासियत है इनके डिजाइन जो बच्चों को अपनी ओर खींचते हैं। फिर ये रंग-बिरंगे हैं जिन्हें पहन बच्चे बेहद खुश होते हैं। ब्राइट कलर के फुटवियर्स में बेनटेन, पोकीमॉन, शिनचैन, स्पाइडरमैन और पॉवर रेंजर सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा बच्चों में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के कलाकारों के प्रिंट्स भी प्रिफर किए जा रहे हैं। फुटवियर डिकााइनर क्रिश्चियन लॉबोटिन द्वारा सिंड्रेला से प्रेरित डिकााइन किए गए स्लीपर्स ने तो बाजार में धूम ही मचा दी है। सभी आयु वर्ग की लड़कियां इन्हें बड़े शौक से पहन रही हैं।

फर्निशिंग

दिन भर के कामकाज के बाद साफ-सुथरा और करीने से सजा बैडरूम आपकी थकान को पलभर में दूर कर देता है। और अगर इस कमरे को कॉमिक्स, कार्टून और एनिमेशन कैरेक्टर्स से इंस्पायर्ड होकर डैकोरेट किया जाए तब तो आप अपने बचपन की मस्ती और शोखियों को और भी ज्यादा इंजॉय कर सकती हैं। कॉर्टून से सजे फर्नीचर की काफी वैराइटी मार्किट में भरी पड़ी है। आपके पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर्स, टैडी बियर, अलादीन, बार्बी डॉल इत्यादि से सजी चादरों और तकिओं की एक बड़ी रेंज बाजार में आपको मिल जाएगी। इन्हीं कार्टून कैरेक्टर्स से सजे पर्दे भी कमरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो कार्टून और एनिमेशन कैरेक्टर की शेप की लाइट्स लगाकर अपने रूम को रोशन भी कर सकती हैं।

अंब्रेला

सावन के महीने में कभी तेज धूप अटैक करती है, तो कभी हमारा सामना बारिश से होता है। ऐसे मौसम के अप्रत्याशित वारों यानी धूप और बारिश से बचने के लिए जरूरी है कि आपके पास एक बढिय़ा ट्रैंडी छाता हो।  इन दिनों कार्टून करैक्टर्स और एनिमल प्रिंट्स वाले अंब्रेला ट्रैंड में हैं। इसके अलावा पोलका डॉट्स, फ्रिल, डिजिटल प्रिंट्स, चेक्स, ट्राइबल प्रिंट्स वगैरह वाले छाते भी सावन को और कलरफुल बना देंगे।
-मीनाक्षी गांधी

No comments:

Post a Comment