भीगे-भीगे मौसम में रूप की बहार
आसमान में उमड़ती काली घटाएं एवं रिमझिम वर्षा की फुहारें मौसम को बेहद सुहावना और खुशनुमा बना देती हैं। लेकिन एक तरफ जहां यह मौसम प्रकृति को खूबसूरत बनाता है, वहीं दूसरी तरफ यह हमारी खूबसूरती चुरा लेता है। बरसात के मौसम में अपने सौंदर्य को बरकरार रखना काफी मुश्किल होता है। फुहारों का आनंद लेने पर भी आपका मेकअप हर पल वैसा ही बना रहे, इसके लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। कुछ उपयोगी टिप्स अपनाकर आप बारिश में भी अपने सौंदर्य में चार चांद लगा सकती हैं।
बढ़ती उमस के कारण चिपचिपी स्किन पर मेकअप करने का मन नहीं करता, पसीने से भीगे उलझे बाल आपको फ्रैश लुक नहीं देते, ऐसे में कैसे पाएं खिला-खिला सौंदर्य और दिखें फ्रैश एंड कूल, यह सवाल बरसात के दिनों में अक्सर सुनने को मिल जाता है। लेकिन हर समस्या का हल होता है और हर सवाल का जवाब भी होता है। मॉनसून में भी आपकी खूबसूरती बरकरार रहे और भीगने पर भी मेकअप खराब न हो, इसके लिए अपनाएं कुछ घरेलू नुस्खे और मेकअप ट्रिक्स।
बढ़ती उमस के कारण चिपचिपी स्किन पर मेकअप करने का मन नहीं करता, पसीने से भीगे उलझे बाल आपको फ्रैश लुक नहीं देते, ऐसे में कैसे पाएं खिला-खिला सौंदर्य और दिखें फ्रैश एंड कूल, यह सवाल बरसात के दिनों में अक्सर सुनने को मिल जाता है। लेकिन हर समस्या का हल होता है और हर सवाल का जवाब भी होता है। मॉनसून में भी आपकी खूबसूरती बरकरार रहे और भीगने पर भी मेकअप खराब न हो, इसके लिए अपनाएं कुछ घरेलू नुस्खे और मेकअप ट्रिक्स।
स्किन केयर
स्किन को टोन अप करने के लिए टोनर लगाएं। उसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं, ताकि स्किन की कुदरती नमी बरकरार रहे। नियमित क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग से स्किन किसी भी प्रकार की समस्या से दूर रहती है और लंबे समय तक स्वस्थ रहती है। इसे अपना रुटीन बना लें ताकि स्किन ताउम्र जवां और स्वस्थ बनी रहे।
क्लीनिंग: बरसात के मौसम में स्किन को ऑयल फ्री रखना जरूरी होता है। इसलिए दिन में दो बार माइल्ड क्लींजर से चेहरा अवश्य धोएं। अगर आप वर्किंग हैं तो अपने हैंड बैग में एस्ट्रीजेंट जरूर रखें और दिन में 4-5 बार रुई के फाहे में लगाकर उससे चेहरा साफ करें। इससे त्वचा ऑयल फ्री रहेगी और फ्रैशनेस का एहसास भी होगा।
टोनिंग: बारिश के मौसम में हवा और पानी में बैक्टीरिया बहुत तेजी से पनपते हैं। इस कारण खुजली और स्किन पर रैशेज होना आम बात है। अच्छे एंटी-बैक्टीरियल टोनर का प्रयोग करके आप इन सबसे बच सकती हैं। यदि आपकी स्किन ड्राई है तो माइल्ड टोनर का प्रयोग करें। ऑयली स्किन को टोन करने के लिए लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें थोड़े पानी में मिलाकर टोनर की तरह प्रयोग कर सकती हैं। नॉर्मल स्किन के लिए गुलाबजल से भी चेहरा साफ कर सकती हैं। यह बढिय़ा टोनर का काम करेगा।
मॉइश्चराइजिंग: बारिश के मौसम में भी स्किन को मॉइश्चराइज करने की उतनी ही जरूरत है जितनी कि अन्य मौसम में। अगर आप बारिश में भीग गई हों तो घर आते ही सबसे पहले चेहरा धोकर हल्का-सा थपथपाकर पोंछ लें। इसके बाद हल्का वॉटर-बेस्ड मॉइश्चराइजर पूरे चेहरे, गर्दन एवं हाथों पर अच्छी तरह लगा लें। इससे आपकी स्किन हैल्दी और सुंदर बनी रहेगी।
क्लीनिंग: बरसात के मौसम में स्किन को ऑयल फ्री रखना जरूरी होता है। इसलिए दिन में दो बार माइल्ड क्लींजर से चेहरा अवश्य धोएं। अगर आप वर्किंग हैं तो अपने हैंड बैग में एस्ट्रीजेंट जरूर रखें और दिन में 4-5 बार रुई के फाहे में लगाकर उससे चेहरा साफ करें। इससे त्वचा ऑयल फ्री रहेगी और फ्रैशनेस का एहसास भी होगा।
टोनिंग: बारिश के मौसम में हवा और पानी में बैक्टीरिया बहुत तेजी से पनपते हैं। इस कारण खुजली और स्किन पर रैशेज होना आम बात है। अच्छे एंटी-बैक्टीरियल टोनर का प्रयोग करके आप इन सबसे बच सकती हैं। यदि आपकी स्किन ड्राई है तो माइल्ड टोनर का प्रयोग करें। ऑयली स्किन को टोन करने के लिए लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें थोड़े पानी में मिलाकर टोनर की तरह प्रयोग कर सकती हैं। नॉर्मल स्किन के लिए गुलाबजल से भी चेहरा साफ कर सकती हैं। यह बढिय़ा टोनर का काम करेगा।
मॉइश्चराइजिंग: बारिश के मौसम में भी स्किन को मॉइश्चराइज करने की उतनी ही जरूरत है जितनी कि अन्य मौसम में। अगर आप बारिश में भीग गई हों तो घर आते ही सबसे पहले चेहरा धोकर हल्का-सा थपथपाकर पोंछ लें। इसके बाद हल्का वॉटर-बेस्ड मॉइश्चराइजर पूरे चेहरे, गर्दन एवं हाथों पर अच्छी तरह लगा लें। इससे आपकी स्किन हैल्दी और सुंदर बनी रहेगी।
मेकअप टिप्स
बरसात के मौसम में चेहरे पर बारिश की फुहारें गिरते ही मेकअप घुलने लगता है, जिससे चेहरा बदरंग दिखाई देने लगता है। बरसात के भीगे-भीगे और चिपचिपाहट भरे मौसम में मेकअप करते समय अगर आप निम्न टिप्स पर ध्यान रखेंगे तो आपके चेहरे का जादू बरकरार रहेगा।
- बरसात के मौसम में वॉटरप्रूफ, लाइट और मैट फिनिश वाला मेकअप ही करना चाहिए। इससे फेस पर ताजगी बनी रहती है और भीगने पर भी यह मेकअप चेहरे को बदरंग नहीं बनाता। ग्लॉसी मेकअप भूलकर भी न करें, यह पसीने, उमस और बारिश की बूंदों के साथ चेहरे पर घुलने लगता है, जिससे चेहरा भद्दा दिखाई देता है।
- मेकअप करने से पहले अपने हाथों को जरूर साफ करें, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे।
- जहां तक संभव हो, फाउंडेशन और फेस पाऊडर का इस्तेमाल न करें। यदि जरूरी हो तो केक बेस्ड फाउंडेशन लगाएं, जिससे पसीना आए भी तो लकीर न बन पाए।
- फाउंडेशन की पतली परत लगाने के बाद पफ से पाऊडर लगाएं। अगर ज्यादा पाऊडर लग जाए तो पाऊडर ब्रश से हटा दें।
- ब्लशर और आईशैडो क्रीम के रूप में न लगाएं क्योंकि ये फेस पर चिकना प्रभाव छोड़ते हैं, जिस कारण चेहरा भद्दा दिखाई देने लगता है। हल्के रंग का पाऊडर ब्लशर और पाऊडर आईशैडो का ही प्रयोग करें।
- आंखों का मेकअप जल्दी खराब होता है इसलिए काजल के स्थान पर वाटर प्रूफ आई लाइनर या पेंसिल का प्रयोग करें, ताकि भीगने पर यह बहे नहीं और आपका सौंदर्य भी खिला-खिला रहे।
- लिपग्लास का प्रयोग बिल्कुल ना करें। लाइट शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। लिपस्टिक लगाने से पहले होठों की बाहरी रेखा लिप पेंसिल से लगाएं, ऐसा करने से लिपस्टिक नहीं फैलेगी।
- बरसात में लिक्विड बिंदी न लगाएं, क्योंकि गीली बिंदी भीगने पर बहने लगेगी जिससे आपका चेहरा रंग-बिरंगा हो जाएगा। आप वाटरप्रूफ लिक्विड बिंदी लगा सकती हैं अन्यथा स्टिकर वाली बिंदिया लगा सकती हैं। यह पसीने व बरसात में टिकी रहती है और रंग भी नहीं छोड़ती। आप कुंदन या नग वाली बिंदी भी लगा सकती हैं।
- सूखे सिंदूर की बजाय रैडीमेड स्टिक वाले सिंदूर का प्रयोग करें। यह गीला होने पर बहता नहीं है।
- बालों को स्टाइल करने के लिए मूज या जैल का प्रयोग न करें, क्योंकि इनसे भी अपके बाल स्टिकी हो जाएंगे। बालों को खुला छोडऩे की बजाय गर्दन पर उठा हुआ जूड़ा बनाएं।
घरेलू नुस्खे
स्किन को हैल्दी और खुद को खूबसूरत बनाए रखने के लिए आप घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकती हैं, जो आसान भी हैं और सुरक्षित भी।
- 2 चम्मच गुलाबजल में कुछ बूंदें बेबी ऑयल और 3-4 बूंद नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को कॉटन बॉल में लगाकर चेहरा साफ करें। यह रोमछिद्र साफ करता है, मेकअप हटाता है और स्किन की धूल-मिट्टी भी साफ कर देता है।
- रात को त्वचा की टोनिंग जरूर करें। इसके लिए एक छोटे चम्ममच दूध में पांच बूंद चमेली का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
- चिपचिपी स्किन से छुटकारा पाने के लिए चंदन पाऊडर में गुलाब जल मिला कर चेहरे, गर्दन व बांहों पर लगाएं।
- ताजे दूध में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर क्लींजर के रूप में प्रयोग करें। ऑयली स्किन के लिए इसमें थोड़ा दही का पानी भी मिलाया जा सकता है।
- स्किन में कुदरती निखार लाने के लिए शहद व दही को बराबर मात्रा में मिलाकर अच्छी तरह चेहरे व गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।
- अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप एक बड़ें चम्मच दूध की क्रीम में गुलाब जल मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे, गर्दन और बांहों पर लगाएं।
एक्सट्रा केयर
- सोने से पहले मेकअप उतारना न भूलें। अगर मेकअप न हटाया जाए तो वह स्किन के पोर्स बंद कर देता है और मेकअप में मौजूद कैमिकल स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं।
- बरसात में पसीना भी बहुत आता है, अत: डयोरेंड या परफ्यूम लगाना न भूलें।
- बाल भी चिपचिपे हो जाते हैं, अत: शैंपू करने में एक दिन से ज्यादा का गैप न डालें। शैंपू के बाद क्रीमी कंडीशनर का इस्तेमाल करने की बजाय एक मग पानी में एक बड़ा चम्मच नींबू का रस या सिरका डालकर उससे लास्ट रिंस करें। इससे आपके बालों में चमक भी आएगी तथा बाल लहलहा उठेंगे।
- सूरज की किरणों से आपकी स्किन को नुक्सान पहुंच सकता है इसलिए घर से बाहर निकलने के करीब आधा घंटा पहले सनस्क्रीन लगाना ना भूलें। यह एलर्जी और अल्ट्रावायलेट किरणों से आपकी सुरक्षा करेगा।
- सिंथैटिक कपड़े न पहनें। कॉटन के थोड़े ढीले परिधान पहनें। इससे आपको गर्मी भी कम लगेगी और चूंकि कॉटन में पसीना सोखने की क्षमता होती है इसलिए आपको चिपचिपापन भी झेलना नहीं पड़ेगा।
- अपनी ब्यूटी बनाए रखने के लिए खाने-पीने पर भी ध्यान दें। इस मौसम में पाचन शक्ति थोड़ा कमजोर हो जाती है, अत: ताजा, हल्का, पौष्टिक और घर का बना खाना ही खाएं। हरी सब्जी, सीजन का फल एवं दूध का सेवन जरूर करें।
No comments:
Post a Comment