Thursday, October 22, 2015

न्यूड लिपस्टिकः मासूमियत से निखारे आपका लुक

 स्मोकी आइज़ और न्यूड लिप्स का जादू

लिप्स का न्यूड लुक आजकल बेहद पसंद किया जा रहा है। न्यूड लिप्स आपको अट्रैक्टिव और मासूम लुक देते हैं। फेस्टिव सीज़न में स्मोकी आइज़ और न्यूड लिप्स का जादू एक बार फिर से छाने वाला है। खूबसूरत न्यूड लिप्स ग्लैमरस स्मोकी आइज़ को परफेक्ट बैलेंस करते हैं। जेनिफर लॉपेज़, स्कारलेट जॉनसन और एंजेलिना जॉली जैसी सेक्सी बमशेल की लुक्स को न्यूड लिपस्टिक कॉम्पलीमेंट करती है। यह उनके मेकअप का जरूरी हिस्सा भी हैं... 


कोई भी लड़की डे मेकअप में लिप्स के लिए न्यूट्रल लुक सिलेक्ट कर सकती हैं। उसे सिर्फ वो शेेड चुनना है जो उसके कॉम्पलैक्शन को और ज्यादा खूबसूरत बनाए। इसे लगाने से आप फ्रैश दिखें नाकि आपकी स्किन बहुत ज्यादा पेल व थकी-थकी दिखाई दे। खूबसूरत नैचुरल ग्लो पाने और अपने स्किन टोन को बैलेंस करने के लिए न्यूड लिपस्टिक का परफेक्ट शेड चुनना बहुत जरूरी है। परफेक्ट न्यूट्रल लिप शेड वह है जो आपके स्किन टोन को फ्लैटर करे और आपको फेयर दिखाए।

अगर आपकी स्किन फेयर है तो लाइट लिपस्टिक बैस्ट च्वाइस है, ज्यादा गहरे रंग की लिपस्टिक लगाकर आप कंट्रास्ट नहीं बनाना चाहेंगी क्योंकि इससे आपका कॉम्पलैक्शन पीला दिखाई देगा। फेयर स्किन वाली गर्ल्स पिंक कलर ट्राई करें क्योंकि न्यूड का मतलब डैड न्यूड नहींहै। मीडियम स्किन टोन वाली गर्ल्स के पास ज्यादा अॉप्शंस हैं क्योंकि वे बहुत से शेड्स यूज़ कर सकती हैं लेकिन अगर आप परफेक्ट शेड पाना चाहती हैं तो आपके लिए पिंक कलर बढ़िया रहेगा जोकि न ज्यादा लाइट होना चाहिए और न ही ज्यादा डार्क। पीच अंडरटोन वाली न्यूड लिपस्टिक भी आपके होंठों पर सुंदर लगेगी। आपका स्किन टोन अगर डार्क है तो आप कोई भी डार्क चॉकलेट न्यूड लिपस्टिक यूज़ कर सकती हैं। डार्क शेड्स इस टाइप की स्किन पर परफेक्टली सूट करते हैं। बेरी और पपाया टोंस भी डार्कर स्किन पर गॉर्जियस दिखते हैं।

लिप कलर मैच करो नाकि स्किन

अगर आप यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि आपकी स्किन के लिए न्यूड लिपस्टिक का सही शेड कौन सा है तो आपको अपना लिप कलर देखना चाहिए नाकि आपका स्किन टोन। अपने दोनों लिप्स को कुछ समय के लिए आपस में प्रैस करें ताकि वहां खून का संचार तेज हो, अब अपने मोबाइल फोन से अपने लिप्स का एक स्नैपशॉट लें।

एेसे पहचानें अंडरटोन

न्यूड लिपस्टिक का सही शेड चुनने का यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण तरीका है। अपनी कलाई के भीतर अपनी नाड़ी को देखें। अगर यह नीली देखती हैं तो आपका अंडरटोन ब्ल्यू है। अगर यह हल्का सा हरा रंग लिए हो तो आपका अंडरटोन पीला या गर्म है। अगर आप यह जान नहीं पा रहे कि आपका अंडरटोन क्या है तो इसका मतलब है कि आपका न्यूट्रल अंडरटोन है जिसका मतलब है कि आप न्यूड लिपस्टिक अॉप्ट कर सकती हैं जो या तो ब्लूइश साइड हो या यलो साइड, च्वाइस आपकी है।

मीडियम स्किन शेड्स के साथ यलो अंडरटोन

अगर अापका स्किन टोन ब्राउन है तो आप यकीनन लिप्स को मोनोक्रोमैटिक बनाना नहीं चाहेंगी। जिन लड़कियों का अंडरटोन यलो है उन्हें कैरामल, डार्क बेज और कोरल शेड्स कॉम्लीमेंट करेंगे। क्रीमी शेड्स चुनने चाहिए और ज्यादा ब्राउन से बचना चाहिए।

मीडियम स्किन शेड्स के साथ अॉलिव अंडरटोन

अगर न्यूड लिपस्टिक के चयन की बात करें तो अॉलिव अंडरटोन वाली गर्ल्स बहुत लक्की हैं। वे लाइट क्रीमी पिंक, सॉफ्ट बेज या पीच कलर ट्राई कर सकती हैं। क्रीमी पिंकी-बेज के साथ शीयर पिंक ग्लॉस लगाएं और फिर देखें अापकी इस अदा पर कोई भी फिदा हो जाएगा। अॉलिव अंडरटोंस पर कोरल भी बेहद खूबसूरत दिखती है। लेकिन वे अपनी स्किन से हल्के रंग की न्यूड लिपस्टिक अवॉयड करें। नहीं तो ऐसा लगेगा जैसे आपने होंठों पर कंसीलर लगाया है।

डार्क स्किन टोन

डार्क स्किन टोन के साथ जिन गर्ल्स का अंडरटोन ब्ल्यू या लाल है वे गहरे बरगंडी, रेड और पल्म्स में बेहद खूबसूरत दिखती हैं। हल्के डार्कर कलर से लिप्सकी लाइनिंग करें और फिर लिप कलर को किनारों के साथ ब्लैंड कर लें। ध्यान रखें अापके अपर और लोअर दोनों लिप्स का मिडल पार्ट खाली हो।यहां शीअर ग्लॉस या पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएं। आपका लुक कॉम्पलीमेंट्स के लिए रेडी है।
                                                                                                                                  -मीनाक्षी गांधी

Tuesday, October 20, 2015

फेस्टिव सीजन के लिए खूबसूरत नेल आर्ट

नेल आर्ट के जरिए खुशियों में भरें रंग

फेस्टिव सीजन में सेलिब्रेशंस के काफी अवसर होते हैं, इसलिए सजने-संवरने का कोई भी मौका शायद ही कोई महिला खोना चाहती हो। त्योहारों पर अपने लुक्स के साथ अगर आप कोई प्रयोग करना चाहती हैं तो नेल आर्ट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है...


नाखूनों को आकर्षक और स्टाइलिश लुक देने के लिए नेल पेंट अब बीते जमाने की बात है। हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने में नेल आर्ट बैस्ट अॉप्शन है। यह एक ऐसा आर्ट है जिससे न सिर्फ हम अपने नाखूनों को ही कलर और शेप दे सकते हैं, बल्कि अपने मनचाहे डिजाइन को भी नाखूनों पर सजा सकते हैं। चाहे आप ट्रेडिशनल आउटफिट पहन रही हैं, फ्यूज़न या वेस्टर्न, नेल आर्ट डिजाइंस सबके साथ खूबसूरत लगता है। 

नेल आर्ट डिजाइंस देखने में बेहद सुंदर लगते हैं लेकिन बनाना उतना ही मुश्किल लगता है, लेकिन असल में ऐसा है नहीं। हम आसानी से अपनी पसंद के नेल आर्ट डिजाइंस घर पर ही बना सकते हैं। नाखूनों को सजाने-संवारने के लिए मार्केट में कई तरह बेहतरीन विकल्प जैसे एयरब्रश नेल आर्ट, फ्री स्टाइल आर्ट, स्टैंप आर्ट, 3डी नेल आर्ट, वाटर मार्बल, स्टिकर आदि मौजूद हैं। अपनी सुविधा और पसंद से आप अपने नेल्स पर इनमें से कोई भी प्रयोग कर सकती हैं।

एयरब्रश नेल आर्ट

इसमें एयरब्रश मशीन से नाखूनों पर तरह-तरह की डिजाइन बनाई जाती है। एयरब्रश तकनीक से कई रंगों का एक साथ प्रयोग कर सकते हैं लेकिन अगर आप पहली बार एयरब्रश का इस्तेमाल अपने नाखूनों पर कर रही हैं तो दो रंगों से ज्यादा का प्रयोग न करें। यह आपके बहुत सारे कलरफुल कपड़ों से मैच करेगा। साथ ही यह आपके स्टाइल को नया लुक देगा जिससे आप रोज़ बदल भी सकती हैं।

फ्री स्टाइल नेल आर्ट 

फ्री स्टाइल नेल आर्ट में आप नेल ब्रश, फैन ब्रश, शेडिंग ब्रश या ग्लिटर डस्ट ब्रश आदि की मदद से किसी भी तरह का आर्ट बना सकती हैं। सबसे पहले नेल्स पर मनपसंद रंग की नेल पेंट का कोट लगा लें। अब अलग-अलग साइज के बारीक पेंट ब्रश अलग-अलग कलर्स के नेल पेंट में डुबोएं और नेल्स पर कोई फंकी डिज़ाइन बना लें। सूख जाने पर ट्रांसपेरेंट नेल पेंट का एक टॉप कोट लगा लें।

स्टैंप नेल आर्ट 

इसमें स्टैंप से नाखूनों पर डिज़ाइन बनाया जाता है। अगर आप घर पर पहली बार नेल आर्ट ट्राई कर रही हैं तो यह सबसे आसान तरीका है। इसमें समय कम लगता है और गलतियों की गुंजाइश बहुत कम होती है। अगर आपका फटाफट कहीं जाने का प्रोग्राम बन जाता है तो स्टैंप आर्ट सबसे बेहतर विकल्प है। मनपसंद कलर का नेलपेंट लगाएं, उस पर डिज़ाइन की स्टैंप लगाएं, सूख जाने पर ट्रांस्पेरेंट नेल पेंट का एक टॉप कोट लगा लें।

3डी और वाटर मार्बल आर्ट

नेल आर्ट की यह सबसे नई तकनीक है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि आपके नेल्स पर जो भी डिजाइन बना होगा, वह 3 डाइमैंशनल इफैक्ट देगा। नाखूनों पर फूल, कैरेक्टर या अक्षरों के डिजाइन काफी चलन में हैं। इस आर्ट में नाखूनों पर कई रंगों के नेल-पेंट से मार्बल इफैक्ट दिया जाता है। इसके साथ ही, क्रिस्टल का काम और 3-डी स्टीकर देकर भी नाखूनों पर इस तरह के प्रयोग किए जाते हैं।

नेल स्ट्राइप आर्ट

ये भी एक प्रकार के स्टीकर ही हैं जिन्हें नेल पॉलिश लगाने के बाद नाखूनों पर लगा सकते हैं। ये बाजार में हॉरीजेंटल, वर्टिकल, डायगनल स्ट्राइप्स इत्यादि विभिन्न पैटर्न में उपलब्ध हैंं। आप अपन नाखूनों के हिसाब से मनचाहा स्टीकर नेल पॉलिश या ग्लिटर के साथ भी लगा सकती हैं। नेल स्ट्राइप आर्ट को बेहतरीन लुक देने के लिए ट्रांसपेरेंट नेल पेंट का एक टॉप कोट जरूर लगाएं। यह नेल आर्ट आपके हाथों पर क्लासिक लुक देगा। इन्हें आप ऑफिस भी लगा के जा सकती हैं।
                                                                                                                                                          - मीनाक्षी गांधी

Monday, October 19, 2015

फेस्टिव सीजन में नजर आएं बोल्ड एंड ब्यूटीफुल

फेस्टिव सीज़न में स्मार्ट चॉइस से बनें स्टाइल आइकन

फेस्टिव सीज़न में हिट होने के लिए जो चीज़ सबसे ज़रूरी है वो है आपका आउटफिट। इसीलिए आप वो आउटफिट चुनें जो ट्रेंड में हो। ट्रेंड को फॉलो करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप बहुत ज्यादा पैसे अपनी ड्रेस पर ही खर्च कर दें। अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है। आप अपने कैजुअल आउटफिट को भी फेस्टिव लुक दे सकती हैं। आप चाहें तो अपनी पुरानी सिल्क की साडि़यों का प्रयोग केवल कुर्ती बनवाने में ही नहीं, बल्कि क्रॉप टॉप से लेकर जैकेट्स बनाने में भी कर सकती हैं और लोग आपकी तारीफें करते नहीं थकेंगे।  यह आपके लुक में ग्रेस और चार्म एड कर सकता है। 

फेस्टिव सीज़न में आम तौर पर लड़कियां ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर फैशन की बात करें तो आजकल ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट में फ्यूजन का एक्पेरिमेंट्स किया जा रहा है। आप भी इसे बिंदास ट्राई कर सकती हैं। इससे आपके पास कैरी करने वाली ड्रेसेज के कई नए ऑप्शंस भी खुल जाएंगे। इस फेस्टिव सीजन में आप अपने लुक के साथ कुछ नए प्रयोग कर सकती हैं हालांकि आपको इसमें थोडा केयरफुल रहना पड़ेगा, ताकि फैशन कुछ और होने की बजाय वाकई फैशन ही रहे। बेशक कॉन्फिडेंस और स्मार्ट चॉइस आपको स्टाइल आइकन बना ही देगी। 

स्टाइलिश साड़ी

साड़ी के साथ आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। यह ऐसा ट्रेडिशनल ट्रेंड है जो कभी ऑफ्ट-वॉर्न नहीं होता। ट्रेडिशनल और वर्सटाइल साड़ी को आप बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहन सकती हैं। फ्यूज़न स्टाइल में इन्हें पेपलम टॉप, फुल स्लीव जैकेट्स और कोट से लेयर भी कर सकती हैं। चाहें तो ब्लाउज की जगह पर लंबी कुर्ती या छोटी कुर्ती पहन लीजिए। पलाजो पैंट से लेकर धोती पैंट और यहां तक कि चूड़ीदार व स्कर्ट के साथ साड़ी को पहनिए। पेटीकोट की जगह लेगिंग्स के साथ शियर साड़ी और क्रॉप टॉप पहनकर आई-कैचिंग लुक पा सकती हैं। एलिगेंट लुक के लिए पल्लू को गले के आसपास लपेट सकती हैं। इसे स्कार्फ या नेक एक्ससरी की तरह नजर आना चाहिए। पल्लू के आसपास एक नॉट बांध इसे लूज छोड़ दें, यह आपके लुक को चिक स्पिन देगा। 

लहंगा

लहंगा वैसे तो ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट है, पर फ्यूजन के एक्पेरिमेंट्स ने इसे नया ही लुक दे दिया है। आप भी अपनी पसंद से लहंगा में ट्रेडिशनल लुक और वैस्टर्न कट्स को कम्बाइन कर सकती हैं। यह आउटफिट को ट्रेडिशनल लुक के साथ लेटेस्ट फैशन से कनेक्ट करते हैं। फ्यूजन लहंगे करवाचौथ में इस सीजन में हॉट ट्रेंड रहेंगे। साड़ी और लहंगे का फ्यूजन आपको एक बिंदास और ग्लैमरस लुक देगा। इसके साथ आप बैकलेस या हॉल्टर नेक या डीप नेक का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। लहंगा स्टाइल साड़ी पहनने में बेहद आसान है और गर्ल्स भी इसे आसानी से कैरी कर लेती हैं।

शरारा

इस फेस्टिव सीजन में शरारा जरूर ट्राई करें। ध्‍यान रखें कि शरारा बहुत सिंपल और सोबर न हो, इसमें थोड़ा ग्लिटरी जरूर एड करें।यह आपके लुक में ग्रेस और चार्म एड करता है। यूं तो इसमें बहुत से कलर्स और डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन फिर भी जो सबसे ज्यादा पहना और पसंद किया जाता है वो है रेड, ऑरेन्ज, इंडिगो और पिंक। फ्यूज़न क्रिएट करने के लिए शरारा के सलवार को थोड़ा वेस्टर्न ट्विस्ट दे सकती हैं और उसके साथ पहने जाने वाले लॉन्ग कुर्ते में थोड़ा स्टाइल एलिमेंट एड कर सकती हैं। कूल लुक देने के लिए स्टॉल को स्टाइलिश तरीके से वियर कर सकती हैं।

अनारकली सूट

अनारकली सूट्स का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। फेस्टिव सीजन में रॉयल लुक और हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली अनारकली कैरी की जा सकती है। अनारकली सूट्स अलग-अलग तरह के डिजाइंस में भी आते है यानी गले के कट्स से लेकर टेक्सचर तक अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करवा सकती हैं। अनारकली सूट्स एक तरफ जहाँ आपकी पर्सनैलिटी को एलिगेंट और रॉयल बनाते है वही दूसरी तरफ अगर लेटेस्ट डिजाइन की कैरी की गई हो तो आप ट्रेंडी भी दिखती हैं।

इन्हें भी करें ट्राई

सलवार-कमीज़ को एक लंबी एम्बेलिश्ड जैकेट के साथ पेयर करें। आप धोती पैंट्स या स्कर्ट को पेपलम टॉप के साथ कम्बाइन करें। थाई-हाई स्लिट की लेयर्ड सिंगल-टोन स्कर्ट के साथ एम्बेलिश्ड क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट पर दुपट्टे को साड़ी की पल्लू की तरह बांध लें। यकीन मानिए, यह आप पर बहुत अच्छी लगेगी। मैक्सी गाउन के साथ दुपट्टा अटैच करके उसे वेस्टर्न और फैशनेबल लुक भी दे सकती हैं।

Thursday, October 15, 2015

फेस्टिव सीज़न में बढ़ा टेम्परेरी टैटूज़ का क्रेज़


फेस्टिव सीज़न का स्टाइल स्टेटमेंट रहेगा टेम्परेरी टैटू

फेस्टिव सीज़न आ रहा है इसलिए ज्यादा से ज्यादा युवा टेम्परेरी टैटू बनवा रहे हैं। परमानेंट टैटू को आम तौर पर टेम्परेरी टैटू की अपेक्षाज्यादा केयर और प्रोटैक्शन की जरूरत होती है। यही कारण है कि त्योहारों के मौसम में टेम्परेरी टैटू बेहद डिमांड में रहते हैं...


नवरात्रि फेस्टिवल में आउटफिट के अलावा टैटू को लेकर भी युवा इस बार एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। बहुत से युवा टैटू के माध्यम से अपने प्यार को अमर कर देना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि प्यार दर्शाने का यह सबसे बढ़िया तरीका है। डांडिया के लिए वे अपने ब्वॉय फ्रैंड या गर्ल फ्रैंड की पसंद या उसके नाम या नाम के फर्स्ट लैटर का टेम्परेरी टैटू डिजाइन करवा रहे हैं। डांडिया नाइट पर इस टैटू से वे अपने पार्टनर को सरप्राइज़ देकर न सिर्फ उसके प्रति अपने प्यार के इज़हार करेंगे, बल्कि यह उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी रहेगा। 

आम तौर पर 16 से 25 साल के आयु वर्ग में युवा टैटू के लिए ज्यादा क्रेज़ी होते हैं। लेकिन समय के साथ अब बड़ी उम्र के लोगों में भी टैटू बनवाने का ट्रेंड बड़ा है। हालांकि लोग परमानेट टैटू बनवाना पसंद करते हैं लेकिन इन दिनों यूथ टेम्परेरी टैटू को लेकर ज्यादा प्रैक्टिकल हैं। इनके कई फायदे हैं जैसे ये बन जल्दी जाते हैं, इन्हें ऑकेजन के आधार पर बनवाया जा सकता है, इन्हें रिमूव करना भी आसान है। यदि आपने पहले कोई डिजाइन बनवाया होगा तो उसके मिटने के बाद कोई और दूसरा डिजाइन बनवा सकती हैं। हर महीने डिफरेंट डिजाइन के साथ आप स्मार्ट और फैशनेबल लगेंगी। 

टेम्परेरी टैटू की खास बात भी है कि ये नुकसान नहीं करते। इन्हें बनाने के लिए हर्बल कलर्स का यूज होता है। भीड में डिफरेंट लुक पाने के लिए गरबा के लिए ट्रेडिशनल लुक वाले टैटू जैसे गरबे की रंगोली, घाघरा-चोली की डिजाइन, डांडिया स्टिक, कलश, गणेश-दुर्गा की फोटो, तितली, ड्रैगन, चाइनीज सिंबल फेवरेट हैं। टैटू और उनमें डिजाइन को स्टाइल आइकन माना जा रहा है। कुछ गरबा ग्रुप्स अपनी थीम के अनुसार टैटू बनवा रहे हैं।

स्किन बेस, फिगर बेस तथा कलर स्टोन बेस टैटू चल रहे हैं। स्किन बेस टैटू लिक्विड फॉर्म में आता है, जो वाटर कलर का बना रहता है। दो दिन तक यह बॉडी पर फिक्स रहता है। फिगर बेस टैटू का क्रेज लड़कियों में ज्यादा हैं, क्योंकि वह हर बार टैटू बदलना चाहती हैं। फिगर बेस टैटू सिर्फ बॉडी में चिपका देते हैं, जिसे खुद भी आसानी से लगाया जा सकता है। कलरफुल टैटू के लिए लोग कलर स्टोन वाले टैटू पसंद कर रहे हैं, जिसमें टैटू को स्पार्कल, कलर तथा स्टोन से सजाया जाता है। लोग इसे ड्रेस से मैच करता हुआ लगाना पसंद करते हैं।

टेंपरेरी टैटू में लेटेस्ट ट्रेंड छोटे और सिंपल टैटू का है जिसे छुपाया जा सकता है या जरूरत महसूस होने पर फ्लॉन्ट किया जा सकता है। युवा उंगलियों और हाथों पर छोटे लेकिन नोटिसेबल टैटू बनवा रहे हैं। वन फिंगर टैटू को लड़कियां ज्यादा पसंद करती हैं, हालांकि लड़कों में भी अब वन फिंगर टैटू का ट्रेंड बढ़ने लगा है। इसका एक कारण यह भी है कि उंगली पर बना टैटू शरीर के दूसरे हिस्सों पर बने टैटू से ज्यादा अटैंशन पाता है। दूर से देखने पर अक्सर यह एक रिंग जैसा ही लगता है जबकि नज़दीक आने पर टैटू विज़िबल हो जाता है।

जो लड़कियां टैटू नीडल से डरती हैं, लेकिन टैटू बनवाना चाहती हैं, वे भी नवरात्रि पर डांडिया से रिलेटिड टेम्परेरी टैटू बनवा कर इतरा रही हैं। डांडिया से रिलेटिड थ्रीडी टेम्परेरी टैटू में गरबा करता हुआ ‘डांडिया कपल’ और गरबे के स्टेप्स के साथ पीकॉक स्टाइल यूथ ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं, ज्वैलरी के साथ डिवोशनल और रिलीजियस टैटू की खास डिमांड है जो सिंपल भी हैं और सुंदर भी।

पीरियड्स से जुड़े मिथ और उनकी सच्चाई

पीरियड्स से जुड़े मिथ और उनकी सच्चाई

पीरियड्स, हर फीमेल की जिंदगी में हर महीने के पांच ऐसे दिन होते हैं, जब उनके शरीर में कई परिवर्तन होते हैं। इनके बारे में हम अक्सर कुछ न कुछ सुनते रहते हैं, कि इस दौरान एेसा करना चाहिए या ये काम नहीं करने चाहिए। लेकिन इस पर बात करने से आम तौर पर गुरेज़ किया जाता है और सही जानकारी न होने के बावजूद ज्यादातर महिलाएं उन पर यूं ही यकीन भी कर लेती हैं। 


माना जाता है कि महिलाएं इस दौरान अपवित्र, बीमार और अभिशप्त होती हैं। यह एक ऐसा विषय है जिसने महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के मसले को बेहद प्रभावित किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार गर्भाशय के मुंह के कैंसर के कुल मामलों में से 27 फ़ीसदी भारत में होते हैं और डॉक्टरों के अनुसार पीरियड्स के दौरान साफ़-सफाई की कमी इसकी बड़ी वजह है। जबकि वास्तविकता यह है कि पीरियड्स पूरी तरह नैचुरल हैं और इनके बारे में अगर आपके मन में भी कुछ मिथ हैं तो जान लीजिए उनकी सच्चाई क्या है।

अगर आप  टैम्पॉन का इस्तेमाल करती हैं तो आप वर्जिन नहीं है

सैनिटरी पैड्स या टैम्पॉन का आपकी वर्जिनिटी से कोई लेना-देना नहीं है। ये पीरियड्स के दौरान होने वाली ब्लीडिंग को सोखते हैं। टैम्पॉन को क्योंकि वेजाइना में डाला जाता है, इसलिए शायद इसके बारे में यह मिथ है। आप बेझिझक इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। वर्जिनिटी का हाइमन से कोई लेना-देना नहीं है। सेक्स के अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं जिनसे हाइमन फट सकती है। पीरियड्स के दौरान यह बहुत जरूरी है कि आप समय पर इन्हें बदलती रहें। इससे आप संक्रमण से सुरक्षित रहेंगी। साथ ही दुर्गंध की समस्या भी नहीं होगी।

अगर आप अपना पीरियड मिस करती हैं तो आप प्रेग्नेंट हैं

पीरियड्स न आने का सिर्फ यही अर्थ नहीं होता कि आप प्रेग्नेंट हो गई हैं, जान लें कि पीरियड्स न आने के और भी कई कारण हो सकते हैं जैसे – स्ट्रैस, खराब डाइट, वेट-लॉस और हॉर्मोनल चेंजेज़ इत्यादि। लेकिन अगर आपने असुरक्षित सैक्स किया है और आपको पीरियड्स नहीं आए, तो प्रेग्नेंसी टैस्ट जरूर कर लें।

प्रीमैंस्ट्रुअल सिंड्रोम (PMS) जैसी कोई चीज़ होती ही नहीं

कई लोग सोचते हैं कि प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम जैसा कुछ भी नहीं होता। यह दिमाग का वहम है जबकि पीरियड से पहले थकान, स्ट्रेस, कमर-दर्द वगैरह नॉर्मल है। मासिक चक्र न केवल महिलाओं में हार्मोनल बदलाव करता है बल्कि उनकी आदतों को बदलने में भी इनकी भूमिका है। इसे प्रीमैंस्ट्रुअल सिंड्रोम (पीएमएस) कहा जाता है। 

पीरियड्स के दौरान महिला गंदी और अशुद्ध हो जाती है

इसमें गंदगी और अशुद्धता जैसा कुछ भी नहीं है बल्कि यह तो इस बात का सबूत है कि आप में रीप्रॉड्यूस करने की क्षमता है। चूंकि आपका एग अनफर्टिलाइज़्ड है इसलिए आप उसे अपने शरीर से अलग कर रही हैं। इस दौरान आपको अपने शरीर की साफ-सफाई का थोड़ा ज्यादा ध्यान रखना चाहिए, इन दिनों में भी आप वैसे ही रह सकती हैं जैसे बाकी पूरे महीने रहती हैं। 

पीरियड के दौरान सेक्स करने से प्रेग्नेंट नहीं हो सकते

ऐसा भूलकर भी नहीं सोचना चाहिए कि पीरियड्स के दिनों में आप प्रेग्नेंट नहीं हो सकती हैं। इस दौरान भी गभर्वती होने की संभावना होती हैं। बिना प्रोटेक्शन के सेक्स सेफ नहीं हो सकता है, फिर चाहे वो पीरियड्स के दौरान ही क्यों न किया जाए, क्योंकि स्पर्म आपके शरीर में पांच दिन तक जीवित रह सकते हैं। इतने में अगर आपको पीरियड से मुक्ति मिल गई तो ये पहुंच जाएंगे सीधे आपके ओवा के पास और आपको प्रेग्नेंट कर सकते हैं। इसके अलावा इन दिनों बिना प्रीकॉशन के सेक्स करने से इंफैक्शन का खतरा भी बना रहता है।

उस वक्त अचार छूने से वो खराब हो जाएगा

इस बात पर आपको जरूर अपनी दादी-नानी की याद आई होगी। आपके पीरियड्स से अचार का कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन आपका हाईजीनिक होना ज़रूरी है। इसलिए आप पीरियड के वक्त अचार का जार छू भी सकती हैं और इसका मज़े से स्वाद भी ले सकती हैं।

पीरियड में किचन और मंदिर में नहीं जाना चाहिए

यह बात बिल्कुल निराधार  है..पर हमारे देश में लोग इसे मानते आ रहे हैं। अगर पीरियड में कुछ भी गंदा नहीं है तो आप किचन में जाएं या मंदिर में, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता। यह प्रोसेस जब भगवान की ही देन है तो इन दिनों में वे आपकी पूजा क्यों स्वीकार नहीं करेंगे। 

पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से बचना चाहिए

माहवारी के समय गर्भाशय और उसका मुंह काफी संवेदनशील होता है और ऎसी अवस्था में सेक्स करने से गर्भाशय के मुंह पर आघात हो सकता है, इसे "सर्वाइकल इरोजन" कहते हैं। इसका इलाज न करने की स्थिति में कैंसर तक होने की संभावना हो सकती है, लेकिन यदि दोनों पार्टनर सहमत हों और हाइजीन का ख्याल रखते हुए सावधानी बरती जाए तो पीरियड्स के दौरान भी सेक्स किया जा सकता है।

Monday, October 5, 2015

कर्व्स को उभारती हैं फ्लेयर्ड जींस

कर्व्स को उभारती हैं फ्लेयर्ड जींस 

मामला स्टाइल, फैशन और कम्फर्ट का हो, तो जींस को कतई नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जींस की एक अन्य खासियत है कि इसे पहनने के बाद बॉडी की शेप अच्छी लगने लगती है। जींस हर किसी के पर्सनैलिटी को उभारने में मदद करती है। इसे कैजुअल या फॉर्मल, किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है। तभी तो यह हमारे वॉर्डरोब में एक खास जगह बना चुकी है। हर बॉडी शेप के अनुकूल इसमें आपको स्टाइल से भरपूर वैराइटी देखने को मिलती है। इसीलिए जींस के तमाम अंदाज पॉपुलर रहते हैं। ऐसे समय में फैशन कम और स्टाइल ज्यादा काम आता है।तो जानते हैं कि जींस में लेटेस्ट ट्रेंड क्या है: 


फ्लेयर्ड जींस रेट्रो लुक की याद दिलाती हैं। इसके साथ फिटेड टॉप, चंकी एक्सेसरीज और कलरफुल फुटवियर्स ट्राई कर सकती हैं। प्रिंटिड बैकलैस टॉप को लाइट किमोनो के साथ कवरअप करें। ये आपको परफेक्ट लुक देंगे। यह बोहेमियन लुक का स्टाइल स्टेटमेंट है। 60s और 70s के बोहेमियनचिक लुक के फैशन फोरफ्रंट पर वापसी का एक बढ़िया एक्ज़ाम्पल है, फ्लेयर्ड जींस। फ्लेयर्ड सिलुएट्स फिलहाल ट्रेंड में है और बहुत ही क्लासिक और चिक लगती है। लेकिन आप इसे बूट कट के साथ कंफ्यूज न करें, क्योंकि यह उससे एकदम अलग है। 

दरअसल, फ्लेयर्ड जींस घुटनों तक फिटेड और उसके बाद नीचे की ओर खुली हुई होती है। जींस का यह अंदाज खासतौर पर उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है, जिन्हें स्किनी या स्ट्रेट लैग या फिटेड या ब्वॉय फ्रेंड जींस रास नहीं आती हैं। अगर आपका बॉटम हैवी है तो यह आप के लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन है। मगर इसका मतलब यह नहीं है कि बाकी लोग इसे नहीं पहन सकते।कर्वी महिलाओं पर इस जींस की फिट शानदार आती है। ये ना सिर्फ आपके कर्व्स को उभारती हैं बल्कि नॉन-कर्वी वुमन में कर्वस का इल्यूज़न क्रिएट करती हैं।

अगर आपके पास केवल एक पेयर फ्लेयर्ड डेनिम है तो भी टैंशन की कोई बात नहीं है। उसके साथ प्ले करके अलग-अलग लुक पाए जा सकते हैं। इस जींस के साथ फिटिंग वाले शार्ट टॉप अच्छे लगेंगें। जींस नीचे से फ्लेयर्ड है इसलिए टॉप लूज़ ना पहनें। स्पोर्टी लुक के लिए टी-शर्ट और स्नीकर्स के साथ जींस को पेयर करें। कैजुअल लुक के लिए टैंक टॉप पहनें। डे वेयर के लिए इसे फ्रिल्स, रफल्स या नेट की शर्ट के साथ पेयर करके शीक लुक पा सकती हैं। इस लुक के साथ पतली बेल्ट पहनें। नाइट पार्टी के लिए जींस के साथ स्पैगेटी, हैंगिंग या बैकलेस टॉप ट्राई कर सकती हैं। आप फ्लेयर्ड जींस को वर्क प्लेस पर भी पहन सकती हैं क्योंकि ये बहुत वर्सेटाइल हैं। जींस पर फॉर्मल व्हाइट शर्ट या फिटेड बटन शर्ट कैरी किया तो आप तैयार हैं ऑफिस जाने के लिए।

फ्लेयर्ड जींस को कैरी करना इतना आसान नहीं है। इनकी प्रॉपर फिटिंग के लिए आपको इन के साथ हमेशा हील्स पहननी पड़ेंगी। हील्स के कारण बढ़ी हुई हाइट से डेनिम का यह ट्रेंड आपको सुपर स्लिम और बेहद स्टाइलिश लुक देगा। अगर आप फैसला नहीं कर पा रही हैं कि फ्लेयर्ड जींस के साथ आपको कैसे फुटवियर कैरी करने हैं (यानी आप पम्पस या हाई हील्स पसंद नहीं करती हैं) तो प्लेटफॉर्म शूज़ आपके लिए बैस्ट अॉप्शन हैं। फ्लेयर्ड जींस और प्लेटफॉर्म शूज़ का कॉम्बीनेशन मेड फॉर ईच अदर है। 



फैशन स्टेटमेंट बिगाड़ सकता है आपका इंप्रैशन

गलतियां जो दिखाएं आपको मोटा

अगर अपनी सबसे खूबसूरत ड्रैस पहनने के बावजूद खुद को आइने में देखकर आपका मूड उदास हो जाता है, तो यकीन मानिए इसकी वजह वो गलतियां हैं जो खुद को स्टाइल करते वक्त आप कर लेती हैं और जिसके कारण आप उससे कहीं अधिक बल्की या छोटी दिखाती हैं जितनी की आप हैं। आपने जो कपड़े पहन रखे हैं वो भी आपको मोटा या पतला दिखा सकते हैं। आपके कपड़े और आपका फैशन स्टेटमेंट काफी हद तक आपके इंप्रैशन को बना और बिगाड़ सकते हैं... 


जिम जाकर और सही डाइट से तो आप खुद को परफैक्ट शेप दे सकती हैं लेकिन अगर आपको किसी पार्टी या फंक्शन में जाना है और आपका शेप परफैक्ट नहीं है और आप नहीं चाहती हैं कि आप मोटी दिखें तो आपको काफी सोच-विचार कर अपने कपड़ों का चयन करना चाहिए। कपड़ों का चयन करते समय आपको हमेशा कुछ ऐसे टिप्स आजमाने चाहिए जो आपको शेप में दिखाएं। यहां कुछ ऐसे ही सुझाव दिए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप स्ल‍िम नजर आएंगी।

1. ट्रैंडी बैल्ट से दिखें खूबसूरत

पतली कमर को खूबसूरती से जोड़कर देखना सामान्य बात है। स्किनी बैल्ट के इस्तेमाल से आपकी कमर पतली नजर आएगी। लेकिन अगर आपने बैल्ट को सही से नहीं पहना तो आपकी कमर मोटी दिखेगी। बैल्ट को कसकर लगाने से आपकी टमी दो भागों में बंटी नज़र आती है और आपकी कमर और हिप्स को चौड़ा दिखाएगी।

2. ब्लैक ड्रैस से दिखें ग्लैमरस

काला रंग आपको स्लिम और ग्लैमरस लुक देता है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग पार्टियों में ब्लैक कलर की ड्रैस पहनना ही पसंद करते हैं। अगर आपको कलरफुल ड्रैस पहनने का मन कर रहा है तो कोशिश करें कि आपकी ड्रैस एक ही रंग की हो। बहुत ज्यादा कलरफुल ड्रैस में आप मोटी नजर आ सकती हैं। 

3. टॉप्स जो दें स्लिम लुक

लंबे टॉप्स या कुर्ते आपको हमेशा पतला ही दिखाएं ऐसा जरूरी नहीं। ध्यान रखें कि कुर्ते की लेंथ कभी भी शरीर के सबसे हैवी पार्ट पर खत्म नहीं होनी चाहिए। अगर आपका हिप पार्ट हैवी है तो ऐसे टॉप्स और कुर्ते पहनें जो या तो कमर तक लंबे हों या फिर लो वेस्ट और घुटनों के बीच। नितंब हैवी हों तो घुटनों तक लंबे कुर्ते पहनें।

4. सही फिटिंग से दिखें फ्रैश

ढीले कपड़े हमेशा आपके फेवर में ही नहीं जाते। ये आपके बॉडी कर्व्ज़ को ढक देते हैं और आपको अधिक मोटा दिखाते हैं। ऐसे कपड़ों को चुनें जो आपके कर्वज़ को उभारने के साथ ही हैवी पार्ट्स को कवर करें। बहुत टाइट कपड़ों के साथ ही ऐसे कपड़े भी जिनमें हेम, कमर या बांहों पर कट हों, आपको अपने वार्डरॉब से हटा देना चाहिए। 

5. यह भी जरूरी है

लेयर्स वाली ड्रैसिस खूबसूरत लगती हैं। लेकिन तभी जब सब कुछ बैलेंस्ड हो। एक समय में अपर और लोअर टोर्सो लेयर्ड न पहनें। अपनी बॉडी के सबसे पतले पार्ट को हाईलाइट करें। इसका सबसे सही तरीका यह है कि आपके कपड़ों का मिड पार्ट आपके इस स्लिम पार्ट पर आए। ऐसा करने से कपड़ों का फाल सही बना रहेगा। 

6. वो जींस के कट

मार्केट में अवेलेबल जींस की स्टाइलिश रेंज देखकर आपको जो अच्छा लगता है आप खरीद लाती हैं। याद रखें जींस भी आपको बल्की दिखा सकती हैं। अगर आपकी लंबाई ज्यादा नहीं है तो एंकल लैंथ की पैंट्स और जींस न पहनें। ये आपके लोअर बॉडी पार्ट्स को अधिक चौड़ा दिखाती है जिससे आपकी हाईट कम लगती है। 

7. ऑप्शन और भी हैं

अगर आप बहुत लंबी नहीं हैं तो ज़िलियन स्ट्रैप्स शूज़ आपके लिए नहीं हैं क्योंकि ये आपकी हाइट को और कम दिखाते हैं। इसलिए सिंपल फुटवियर पहनें, जिनमें एंकल के आस-पास बहुत तामझाम न हों। इससे आपकी लुक लंबी लगती है। ध्यान रखें कुछ ड्रैसिस ऐसी होती हैं जिनके साथ हाई हील्स कैरी करना जरूरी होता है।

8. फेस को बनाएं फोकस प्वाइंट

अगर आपके बस्ट हैवी हैं तो भूलकर भी स्टेटमेंट नेकलेस न पहनें और अगर आपकी टमी हैवी है तो लॉन्ग नेकलेस न पहनें क्योंकि ये आपके उसी बॉडी पार्ट पर ध्यान आकर्षित करते हैं, जहां ये फॉल करते हैं। ऐसे में आपके वे बॉडी पार्ट्स और बल्की दिखते हैं। आप अपने फेस या हेयर स्टाइल को फोकस प्वाइंट बना सकती हैं।

9. पॉकेट को बनाएं स्टाइल स्टेटमेंट

आजकल पॉकेट वाले ड्रैसेज़ ट्रैंड में हैं। अगर आपकी भी स्टाइलिश आउटफिट में पॉकेट्स हैं, तो इसका यह मतलब कतई नहीं है कि आप जो भी स्टफ अपने हैंडबैग में कैरी करती हैं उसे पकेट्स में रख लें। मोबाइल फोन या लिपस्टिक जैसी छोटी चीज़ें भी पॉकेट्स में कैरी न करें, इससे भी आपके हिप्स ज्यादा बल्की नज़र आते हैं।

10. इन्हें न करें नज़रअंदाज 

अंडरगार्मेंट्स सही साइज के पहनें वरना ये आपकी पूरी ड्रैस का लुक बिगाड़ देंगे। अगर आपने स्मॉल या ओवर साइज इनर पहने हैं तो आपके लुक को बिगाड़ने के लिए यह एक वजह काफी है। हिप्स के ऊपर दिखती पैंटी लाइन आपकी स्कर्ट, जींस और दूसरी ड्रैसिस को उससे कहीं ज्यादा टाइट दिखाती है जितनी की वे असल में हैं।


छाया मिक्स एंड मैच का फैशन

खुद बनें अपनी फैशन डिज़ाइनर

हम सभी के यूनीक स्टाइल्स होते हैं लेकिन कुछ समय बाद ये बहुत बोरिंग लगने लगते हैं। क्या आप भी एक ही तरह के कपड़े बार-बार पहन कर ऊब गई हैं? यदि आप एक ही स्टाइल की आदत से चिपके हुए हैं तो अब समय है इसे बदलने का। जरूरी नहीं कि महंगे कपड़े एलिगेंटलुक ही दें। थोड़ी-सी समझदारी से आप कम बजट में भी ज्यादा खूबसूरत नजर आ सकती हैं...

इस समय ट्रेंड है सेल्फ स्टाइलिंग का। यानी अपना फैशन खुद तैयार करना। अब आप खुद बन जाएं अपने फैशन डिज़ाइनर। आपकी बॉर्डरोब में अवश्य ही कुछ आउटफिट्स ऐसे होंगे जिन्हें आप मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं। यकीन मानिए मिक्स एंड मैच को जब आप अपने स्टाइल में शामिल कर लेंगी तो गारंटी है कि आप कभी खुद के स्टाइल से बोर नहीं होंगी। यह स्टाइल किसी से मैच नहीं होता, क्योंकि यह अपने खुद क्रिएट किया होता है। इसलिए आपका डिफरेंट दिखना तो तय है।

फिलहाल आपके पास जो भी आउटफिट्स हैं आप उनके साथ नए स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। जब आप शॉपिंग करने जाएं तो पहले एक लिस्ट बना लें कि आपके पास कौन से रंग, प्रिंट व स्टाइल के आउटफिट नहीं हैं और बाजार जाकर वही खरीदें। मनपसंद कलर या प्रिंट पहनने के चक्कर में एक ही तरह के कपड़े न खरीद डालें। कुछ डिफरेंट चीजें मिलाकर आप अपना एक ऐसा स्टाइल तैयार कर सकती हैं, जो आप पर फबे। यह दूसरों से जितना डिफरेंट होगा, उतना आप पर जंचेगा।

मिक्स एंड मैच फार्मूले के चक्कर में ऐसा कुछ न पहनें जो एक-दूसरे से बिलकुल भी मैच न करते हों। इस बात का भी ध्यान जरूर रखें कि ड्रैस के कलर्स आपकी पर्सनैलिटी से मैच करें। हम आपको यहां बैस्ट मिक्स एंड मैच टिप्स देंगे जिससे आपके वार्डरोब में आपके आउटफिट्स की गिनती भी बढ़ जाएगी।

1.एड करें विभिन्न लेयर्स

स्मार्ट लुक के लिए आपको लेयरिंग का परफेक्ट मिक्स मैच करना होगा और कलर कॉम्बिनेशन का भी खास ध्यान रखना होगा। विभिन्न हेमलाइंस और फैब्रिक्स आपको नया लुक क्रिएट करने में मदद कर सकते हैं। लेयरिंग के लिए कलरफुल टी-शर्ट्स, जैकेट्स और लेगिंग्स को मिक्स मैच करके पहनें। ब्लैक लेगिंग्स के साथ टॉप ब्राइट कलर का होना चाहिए। इस तरह अलग-अलग लेयर्स एड करने से आपका लुक और भी ज्यादा आकर्षक और सुंदर लगेगा। 

2. एक्सेसरीज हो स्टाइलिश

अगर आप वायब्रेंट कलर्स के फ्लोवर प्रिंट पहन रही हैं, तो एक्सेसरीज कम ही पहनें। आपने यदि आउटफिट सिंपल-सा पहना है, तो एक्सेसरीज स्टाइलिश और हैवी पहनें। डिफरेंट लुक के लिए फंकी एक्सेसरी पहन सकती हैं। अलग-अलग मेटल्स एक साथ नहीं पहन सकती हैं, इस बोरिंग सोच से बाहर आइए और गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज एक साथ पहनिए। आपका यह अंदाज दूसरों को पसंद आ गया तो वे भी उसे फॉलो करेंगे यानी आप ट्रेंड सेटर बन जाएंगी।

3. आउटफिट के साथ मैच करें 

दूसरों की नकल करने की बजाए अपना लुक खुद क्रिएट करें और उसी के अनुसार आउटफिट और एक्सेसरीज का चुनाव करें। नया फैशन रूल यही कहना है कि शूज़ और बैग्स का कलर मैच करना काफी बोरिंग और आउटडेटेड फैशन है। इसलिए यह ज्यादा जरूरी है कि आपका हैंडबैग आपके आउटफिट के साथ मैच करता हो। यह आपको मॉड व ट्रेंडी लुक देगा और आप सुन्दर और गॉर्जियस नजर आएंगी। आप इस स्टाइल को किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं। 

4. इंडो-वेस्टर्न फ्यूज़न  

आजकल फैशन स्टेटमेंट है- 'जो जंचे उसे बिंदास पहनो'। इंडियन एथनिक डिज़ाइंस और आउटफिट्स वैस्टर्न वियर के साथ बेहद सोफिस्टिकेटिड और यूनीक लुक देते हैं। फ्यूजन ड्रेस में पारंपरिक कपड़ों की अदा और नजाकत के साथ वेस्टर्न वियर का ट्रेंडी लुक भी बरकरार रहता है। इंडो-वेस्टर्न फ्यूज़न ट्रीटमेंट का सबसे खूबसूरत ट्रैंड है साड़ी का नया ट्विस्ट। स्किनी जींस के साथ साड़ी आपको गॉर्जियस लुक देगी। इस फेस्टिव सीज़न में एक बार आप इसे ट्राई जरूर करें।

5. स्टेटमेंट पीस

अपनी पुरानी ड्रैस में एक स्टेटमेंट पीस एड करके आप अपनी आउटफिट को पूरी तरह नया बना सकती हैं और रोज़ाना एक नया लुक आप पा सकती हैं। यह स्टेटमेंट नेकपीस भी हो सकता है और आपके फुटवियर भी। अपनी लुक्स को फैसिनेटिंग बनाने का यह श्योर शॉट तरीका है। एक्सपैरिमेंट करने से घबराएं नहीं। बस आपको वही कैरी करना है, जो आप पर जंचे और देखिए जैसे ही आप अॉफिस या फंक्शन में पहुंचेगी, सबकी नज़रें आप पर ही टिक जाएंगी।

6 कलर ब्लॉक

विभिन्न रंगों और पैटर्नस के साथ आप अपनी क्रिएटिविटी से नई ड्रैस तैयार कर सकती हैं। वायब्रेंट कलर्स के फ्लोरल प्रिंटवाले ड्रेसेज खूबसूरत लगते हैं, लेकिन सप्ताह के कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब आप प्रिंट्स पहनना पहसंद नहीं करते हैं। कलर ब्लॉकिंग का मतलब है- ब्राइट कलर के साथ वैसे ही खूबसूरत रंगों को पेयर करें और कम से कम तीन रंग जरूर हों। बोल्ड और ब्राइट शेड्स को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें और उबाऊ और नीरस लुक से दूर रहें।