Monday, October 5, 2015

फैशन स्टेटमेंट बिगाड़ सकता है आपका इंप्रैशन

गलतियां जो दिखाएं आपको मोटा

अगर अपनी सबसे खूबसूरत ड्रैस पहनने के बावजूद खुद को आइने में देखकर आपका मूड उदास हो जाता है, तो यकीन मानिए इसकी वजह वो गलतियां हैं जो खुद को स्टाइल करते वक्त आप कर लेती हैं और जिसके कारण आप उससे कहीं अधिक बल्की या छोटी दिखाती हैं जितनी की आप हैं। आपने जो कपड़े पहन रखे हैं वो भी आपको मोटा या पतला दिखा सकते हैं। आपके कपड़े और आपका फैशन स्टेटमेंट काफी हद तक आपके इंप्रैशन को बना और बिगाड़ सकते हैं... 


जिम जाकर और सही डाइट से तो आप खुद को परफैक्ट शेप दे सकती हैं लेकिन अगर आपको किसी पार्टी या फंक्शन में जाना है और आपका शेप परफैक्ट नहीं है और आप नहीं चाहती हैं कि आप मोटी दिखें तो आपको काफी सोच-विचार कर अपने कपड़ों का चयन करना चाहिए। कपड़ों का चयन करते समय आपको हमेशा कुछ ऐसे टिप्स आजमाने चाहिए जो आपको शेप में दिखाएं। यहां कुछ ऐसे ही सुझाव दिए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप स्ल‍िम नजर आएंगी।

1. ट्रैंडी बैल्ट से दिखें खूबसूरत

पतली कमर को खूबसूरती से जोड़कर देखना सामान्य बात है। स्किनी बैल्ट के इस्तेमाल से आपकी कमर पतली नजर आएगी। लेकिन अगर आपने बैल्ट को सही से नहीं पहना तो आपकी कमर मोटी दिखेगी। बैल्ट को कसकर लगाने से आपकी टमी दो भागों में बंटी नज़र आती है और आपकी कमर और हिप्स को चौड़ा दिखाएगी।

2. ब्लैक ड्रैस से दिखें ग्लैमरस

काला रंग आपको स्लिम और ग्लैमरस लुक देता है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग पार्टियों में ब्लैक कलर की ड्रैस पहनना ही पसंद करते हैं। अगर आपको कलरफुल ड्रैस पहनने का मन कर रहा है तो कोशिश करें कि आपकी ड्रैस एक ही रंग की हो। बहुत ज्यादा कलरफुल ड्रैस में आप मोटी नजर आ सकती हैं। 

3. टॉप्स जो दें स्लिम लुक

लंबे टॉप्स या कुर्ते आपको हमेशा पतला ही दिखाएं ऐसा जरूरी नहीं। ध्यान रखें कि कुर्ते की लेंथ कभी भी शरीर के सबसे हैवी पार्ट पर खत्म नहीं होनी चाहिए। अगर आपका हिप पार्ट हैवी है तो ऐसे टॉप्स और कुर्ते पहनें जो या तो कमर तक लंबे हों या फिर लो वेस्ट और घुटनों के बीच। नितंब हैवी हों तो घुटनों तक लंबे कुर्ते पहनें।

4. सही फिटिंग से दिखें फ्रैश

ढीले कपड़े हमेशा आपके फेवर में ही नहीं जाते। ये आपके बॉडी कर्व्ज़ को ढक देते हैं और आपको अधिक मोटा दिखाते हैं। ऐसे कपड़ों को चुनें जो आपके कर्वज़ को उभारने के साथ ही हैवी पार्ट्स को कवर करें। बहुत टाइट कपड़ों के साथ ही ऐसे कपड़े भी जिनमें हेम, कमर या बांहों पर कट हों, आपको अपने वार्डरॉब से हटा देना चाहिए। 

5. यह भी जरूरी है

लेयर्स वाली ड्रैसिस खूबसूरत लगती हैं। लेकिन तभी जब सब कुछ बैलेंस्ड हो। एक समय में अपर और लोअर टोर्सो लेयर्ड न पहनें। अपनी बॉडी के सबसे पतले पार्ट को हाईलाइट करें। इसका सबसे सही तरीका यह है कि आपके कपड़ों का मिड पार्ट आपके इस स्लिम पार्ट पर आए। ऐसा करने से कपड़ों का फाल सही बना रहेगा। 

6. वो जींस के कट

मार्केट में अवेलेबल जींस की स्टाइलिश रेंज देखकर आपको जो अच्छा लगता है आप खरीद लाती हैं। याद रखें जींस भी आपको बल्की दिखा सकती हैं। अगर आपकी लंबाई ज्यादा नहीं है तो एंकल लैंथ की पैंट्स और जींस न पहनें। ये आपके लोअर बॉडी पार्ट्स को अधिक चौड़ा दिखाती है जिससे आपकी हाईट कम लगती है। 

7. ऑप्शन और भी हैं

अगर आप बहुत लंबी नहीं हैं तो ज़िलियन स्ट्रैप्स शूज़ आपके लिए नहीं हैं क्योंकि ये आपकी हाइट को और कम दिखाते हैं। इसलिए सिंपल फुटवियर पहनें, जिनमें एंकल के आस-पास बहुत तामझाम न हों। इससे आपकी लुक लंबी लगती है। ध्यान रखें कुछ ड्रैसिस ऐसी होती हैं जिनके साथ हाई हील्स कैरी करना जरूरी होता है।

8. फेस को बनाएं फोकस प्वाइंट

अगर आपके बस्ट हैवी हैं तो भूलकर भी स्टेटमेंट नेकलेस न पहनें और अगर आपकी टमी हैवी है तो लॉन्ग नेकलेस न पहनें क्योंकि ये आपके उसी बॉडी पार्ट पर ध्यान आकर्षित करते हैं, जहां ये फॉल करते हैं। ऐसे में आपके वे बॉडी पार्ट्स और बल्की दिखते हैं। आप अपने फेस या हेयर स्टाइल को फोकस प्वाइंट बना सकती हैं।

9. पॉकेट को बनाएं स्टाइल स्टेटमेंट

आजकल पॉकेट वाले ड्रैसेज़ ट्रैंड में हैं। अगर आपकी भी स्टाइलिश आउटफिट में पॉकेट्स हैं, तो इसका यह मतलब कतई नहीं है कि आप जो भी स्टफ अपने हैंडबैग में कैरी करती हैं उसे पकेट्स में रख लें। मोबाइल फोन या लिपस्टिक जैसी छोटी चीज़ें भी पॉकेट्स में कैरी न करें, इससे भी आपके हिप्स ज्यादा बल्की नज़र आते हैं।

10. इन्हें न करें नज़रअंदाज 

अंडरगार्मेंट्स सही साइज के पहनें वरना ये आपकी पूरी ड्रैस का लुक बिगाड़ देंगे। अगर आपने स्मॉल या ओवर साइज इनर पहने हैं तो आपके लुक को बिगाड़ने के लिए यह एक वजह काफी है। हिप्स के ऊपर दिखती पैंटी लाइन आपकी स्कर्ट, जींस और दूसरी ड्रैसिस को उससे कहीं ज्यादा टाइट दिखाती है जितनी की वे असल में हैं।


No comments:

Post a Comment