व्यक्तित्व का आईना हैं आपके फुटवियर्स
आज के फैशनेबल युग में कपड़ों के साथ-साथ फुटवियर्स पर भी ध्यान देना जरूरी है। फुटवियर से किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व छलकता है। मौसम को ध्यान में रखते हुए इन दिनो गल्र्स सबसे ज्यादा फ्लैट ओपन सैंडल और चप्पल पसंद कर रही हैं...
बदलते मौसम के साथ सिर्फ परिधान ही नहीं बदलते, बल्कि फुटवियर्स में भी बदलाव आ जाता है। आप भी अगर गर्मी में कूल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो अपने वॉर्डरोब में स्टाइलिश सैंडल्स शामिल कर सकती हैं। गर्मियों में पैरों में पसीना भी खूब आता है। इसलिए समर सीजन में महिलाएं फैशन के साथ-साथ अपने कम्फर्ट को भी देखती हैं। पसीने से राहत पाने लिए यह जरूरी है कि हम सही फुटवियर्स का चुनाव करें। इसके चलते फुटवियर कंपनियां गर्मी को ध्यान में रखकर ऐसे कई कूल फुटवियर्स लॉन्च करती हैं, जो न सिर्फ गर्मी में पैरों राहत प्रदान करते हैं, बल्कि पैरों के लिए सुरक्षित भी होते हैं।
इन दिनों गर्मी के मुताबिक कलरफुल व ट्रैंडी सैंडल्स बाजार में छाए हुए हैं। इन्हें आप अपनी ड्रैस से लेकर ज्यूलरी तक से मैच कर सकती हैं। अगर आप सैंडल्स खरीदने जा रही हैं, तो एक बार इनके ट्रैंड्स पर भी गौर कर लें। इससे आपको सैंडल्स खरीदने में आसानी होगी। तो आइए जानते हैं गर्मी में फैशनेबल महिलाओं के लिए किस तरह के फुटवियर ट्रैंड में हैं जो कम्फर्टेबल भी हैं और पहने हुए आपके पैरों पर बेहद खूबसूरत भी दिखते हैं।
फ्लैट फुटवियर्स
डिफरेंट कलर्स और डिजाइन के साथ आजकलफ्लैट और ट्रैडिशनल फुटवियर्स फैशन स्टेटमेंट बन चुके हैं। दरअसल, ये बेहद कंफर्टेबल और स्टाइलिश हैं और अधिकतर महिलाएं अब हाई हील से बोर हो चुकी है और इन दिनों फ्लैट सैंडल प्रिफर कर रही हैं। फिर यह ऑप्शन इस सीजन के लिए बैस्ट भी है, क्योंकि इसके खुले होने से पैरों में पसीने या बदबू की प्रॉब्लम नहीं होती। फ्लैट फुटवियर्स आरामदायक हैं जबकि हाई हील सैंडल्स इतनी कम्फर्टेबल नहीं रहतीं। इसी वजह से कॉलेज गोइंग गल्र्स फ्लैट को चुन रही हैं।
फ्लैट होने की वजह से पूरा दिन पहनने के बाद भी पैरों में दर्द नहीं होता और इनमें फैमेनाइन फील भी आता है। फ्लैट सैंडल्स के गल्र्स केफ्पसंदीदा होने का कारण है इनका फंकी स्टाइल, कूल डिजाइंस और वाजिब दाम। लैट सैंडल क्यूट व नाजुक लड़कियों की पर्सनैलिटी पर बेहद फबते हैं और उन्हें अलग तरह का कॉन्फिडैंंस देते हैं। कुछ साल पहले तक फ्लैट सैंडल्स सीमित डिजाइंस में ही मिलते थे, लेकिन अब ये पूरी तरह डिजाइनर हो चुके हैं और इनमें तमाम कलर व पैट्रन मौजूद हैं। इनके फैब्रिक में जहां लेदर, जूट, बैंबू व रेक्सीन खास हैं, वहीं डिजाइंस में पीप टोड शू, स्ट्रैप और कोल्हापुरी स्पैशल हैं।
फ्लैट होने की वजह से पूरा दिन पहनने के बाद भी पैरों में दर्द नहीं होता और इनमें फैमेनाइन फील भी आता है। फ्लैट सैंडल्स के गल्र्स केफ्पसंदीदा होने का कारण है इनका फंकी स्टाइल, कूल डिजाइंस और वाजिब दाम। लैट सैंडल क्यूट व नाजुक लड़कियों की पर्सनैलिटी पर बेहद फबते हैं और उन्हें अलग तरह का कॉन्फिडैंंस देते हैं। कुछ साल पहले तक फ्लैट सैंडल्स सीमित डिजाइंस में ही मिलते थे, लेकिन अब ये पूरी तरह डिजाइनर हो चुके हैं और इनमें तमाम कलर व पैट्रन मौजूद हैं। इनके फैब्रिक में जहां लेदर, जूट, बैंबू व रेक्सीन खास हैं, वहीं डिजाइंस में पीप टोड शू, स्ट्रैप और कोल्हापुरी स्पैशल हैं।
हाई हील्स फुटवियर्स
हालांकि फ्लैट फुटवियर्स इन दिनों फैशन स्टेटमेंट बने हुए हैं, पर हील की शौकीन महिलाओं के लिए बाजार में हाई हील फुटवियर्स की ढेरों वैरायटी मौजूद है। इनमें हील्स के तरह-तरह के ट्रैंड्स इन हैं, जिनमें प्लेटफॉर्म हील्स, स्ट्लिटोका हील्स, किटन हील्स, फ्रैंच हील्स, पम्प्स हील्स, पेपे टोका हील्स प्रमुख हैं। ये हील्स देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं। हील और अपर में कई कलर कंट्रास्ट्स भी मिलते हैं। आप चाहें, तो सैंडल और हील एक ही रंग में भी खरीद सकते हैं और अगर आप कंट्रास्ट पसंद करती हैं, तो यहां आपको बढिय़ा वैरायटी और च्वाइस मिल जाएगी।
कोल्हापुरी चप्पल
गर्मियों में कोल्हापुरी चप्पलों की डिमांड बढ़ जाती है। कोल्हापुरी स्टाइल की चप्पलें यंग गल्र्स को खासी पसंद आ रही हैं। ये पैरों को आराम देने के अलावा एक स्टाइल स्टेटमेंट भी देती हैं। इन चप्पलों का बेस और सोल लगभग एक ही तरह का होता है, सिर्फ इनके स्ट्रैप्स के डिजाइन अलग-अलग होते हैं।
पंजाबी जूतियां
पंजाबी जूतियां भी गर्मियों के मौसम में बहुत कम्फर्टेबल रहती हैं। इनमें ठंडक बनी रहती है। साथ ही पहनने वाले के फैशनेबल लुक को बेहतर भी बनाती है। इस खूबसूरत जूती को आप किसी पंजाबी और ट्रैडिशनल ड्रैस के साथ पहन सकती हैं। इन्हें पहन कर आप ग्लैमरस दिखाई देंगी। आप मोजरी भी ट्राई कर सकती हैं जो अपनी क्लासी लुक के लिए जानी जाती है।
रबड़ चप्पल
डेलीवियर में फोम और सॉफ्ट रबड़ से बनी चप्पलें पैरों में बड़ी आरामदायक रहती हैं, साथ ही पसीना सोखने में ये बेहद कारगर हैं। कम्फर्ट और फैशन फॉलो करने वाले शौकीन लोगों को ये आकर्षित करती हैं। इन्हें पहनने से पैरों के दर्द और जकडऩ से भी राहत मिलती है।
स्ट्रैप सैंडल
समर्स के लिए स्ट्रैप सैंडल्स बढिय़ा विकल्प हैं। स्ट्रैप्स वाली सैंडल्स इन दिनों गल्र्स के बीच बहुत पॉपुलर हैं। इन सैंडल्स का डिजाइन इस तरह का होता है कि इनमें गर्मी कम लगती है और पसीना भी नहीं आता है। इसमें एंकल के पास एक या पतली-पतली मल्टीपल स्ट्रैप्स लगी होती हैं जो पूरे पैर को कवर करती हैं। यह स्ट्रैप लेदर या अन्य मैटीरियल से बने होते हैं। ये सैंडल्स आपको सभी रंगों में मिल जाएंगे।
बैंबू व जूट सैंडल
बैंबू और जूट की सैंडल भी ट्रैंड में है। यह देखने में बेहद खूबसूरत है। इन्हें बनाया भी बहुत आकर्षक ढंग से जाता है। गर्मियों के लिए यह एक बढिय़ा च्वाइस है क्योंकि यह आपको गर्मी से बचाती है। ट्रैडिशनल मैटिरियल से बनी होने के बावजूद भी यह देखने में बहुत सॉफिस्टिकेटिड और मॉर्डन लुक देती है।
क्रोशिया वर्क सैंडल
क्रोशिया वर्क की हुई सैंडल भी गर्मियों के लिए बेहद मुफीद रहती है। इसमें सैंडल के ऊपरी भाग पर क्रोशिया से खूबसूरत डिजाइनिंग की गई होती है, जिससे यह पहनी हुई भी सुंदर दिखती है। धागे से बनी होने के कारण यह पैरों के लिए भी बहुत आरामदायक होती है। इसमें कलर्स ेके भी बेहतरीन ऑप्शंस आपको मिल जाएंगे। क्रोशिया वर्क की सैंडल में अलग-अलग रंगों के थ्रैड का इस्तेमाल किए जाने के कारण आप इन्हें अपनी ड्रैस के रंग के अनुसार भी खरीद भी सकती हैं। इनकी कीमत सैंडल पर किए गए काम के अनुसार अलग-अलग होती है।
फ्लोरल सैंडल
गर्ल्स को सबसे ज्यादा फ्लोरल सैंडल अट्रैक्ट कर रही हैं। इनकी खूबसूरती इनके प्रिंट से है। फूल, पत्तियों आदि से सजे फ्लोरल सैंडल पहन कर जब आप बाहर निकलेंगी तो सब यही कह उठेंगे- फूलों की रानी बहारों की मल्लिका...। अगर आप फ्लोरल सैंडल खरीदने की सोच रही हैं, तो अपने पसंदीदा रंगों में खरीदें।
बैलेरिना शूज़
बलैरिना शूज़ को ब्लैट फ्लैट्स के नाम से भी जाना जाता है। कॉलेज गोइंग गर्ल्स बैलेरिना शूज़ के अंदाज पर फिदा हैं। बैलेरिना शूज़ बहुत ही खूबसूरत, वर्सेटाइल व फैशनेबल हैं और इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये हर ड्रैस के साथ मैच हो जाते हैं। बैलेरिना शूज़ ट्रेपीज़ ड्रैस पर खूब फबते हैं।क्लबवियर शूज़
बेज, ब्राउनटैन, डाई, ब्लू क्रीम, कैमल, ब्राउन ग्रे जैसे रंगों में क्लबवियर लैदर फुटवियर जींस के साथ खूबसूरत दिखते हैं। आप इन्हें पार्टी में भी पहन सकती हैं। फिटिंग के साथ ही इनका स्टाइल भी बेहद आकर्षक है।
कलर्स हैं खास
कपड़ों की ही तरह फुटवियर्स की रेंज में भी लाइट व अर्थी कलर्स और फ्लोरल प्रिंट व स्ट्रिंग्स को प्रिफर किया जा रहा है। कूल कलर्स इस बार ट्रैंड में हैं। एक रंग के सैंडल चुनने के बजाय अपने हैंडबैग्स और ड्रैसेज से मैच करके अलग-अलग कलर्स ट्राई करें। सैंडिल्स में सबसे ज्यादा व्हाइट, पिंक, परपल, यलो और रेड कलर्स डिमांड में हैं। जो कलर सबसे कम पसंद किया जा रहा है वो है ब्लैक, हालांकि ब्लैक कलर के सैंडल्स हर ड्रैस से असानी से मैच हो जाते हैं।
व्हाइट या ब्लैक आउटफिट के साथ रेड और ब्राउन आउटफिट के साथ ग्रीन कलर के फुटवियर स्मार्ट लुक देते हैं, जबकि रॉयल ब्लू ड्रैस के साथ व्हाइट और शिमरी ग्रे के साथ ब्लैक सैंडल्स परफैक्ट हैं।
व्हाइट या ब्लैक आउटफिट के साथ रेड और ब्राउन आउटफिट के साथ ग्रीन कलर के फुटवियर स्मार्ट लुक देते हैं, जबकि रॉयल ब्लू ड्रैस के साथ व्हाइट और शिमरी ग्रे के साथ ब्लैक सैंडल्स परफैक्ट हैं।
http://epaper.punjabkesari.in/magazine/news/21062013/page/5$
No comments:
Post a Comment