Thursday, July 18, 2013

पंजाबी फिल्मों से भावनात्मक जुड़ाव है: जिमी शेरगिल



जिमी शेरगिल व इरोज इंटरनैशनल प्रोडक्शन हाऊस में बनी पंजाबी मूवी ‘रंगीले’ रोमांस व कॉमेडी के बेहतरीन रंगों में रंगी है। डायरैक्टर नवनियत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रंगीले’ के जरिए नेहा धूपिया पंजाबी सिनेमा जगत में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं। मूवी 16 मई को वल्र्ड वाइड रिलीज हो रही है। जिमी शेरगिल और नेहा धूपिया अपनी पंजाबी फिल्म ‘रंगीले’ की प्रोमोशन के लिए पंजाब केसरी के जालंधर ऑफिस में आईं। यहां उन्होंने पंजाबी फिल्मों से उनके भावनात्मक जुड़ाव और पंजाबी फिल्म ‘रंगीले’ के बारे में बातचीत की, पेश हैं उसके मु य अंश:

जिमी शेरगिल पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार हैं। पंजाबी में उनकी सुपरहिट फिल्मों में ‘मेल करादे रब्बा’, ‘मुंडे यूके दे’, ‘धरती’ और ‘तेरा मेरा की रिश्ता’ प्रमुख हैं। फिल्म ‘माचिस’ और ‘मुहब्बतें’, ‘मेरे यार की शादी है’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘ए वैनस्डे’, ‘डेनजरस इश्क’, ‘स्पैशल 26’ और ‘साहिब बीबी और गैंगस्टर रिटर्नस’ में अपने प्रभावशाली अभिनय से हिंदी फिल्म जगत में जिमी ने अपनी खास पहचान बनाई। करीब 18 साल के फिल्मी कॅरियर में उन्होंने कई हिट हिंदी फिल्में दीं। जिनमें निर्माता-निर्देशक तिग्मांशु धुलिया की फिल्म ‘साहिब बीबी और गैंगस्टर रिटर्नस’ बेहद हिट रही और इसके लिए उनके अभिनय की भी खूब तारीफ की गई।

हिंदी फिल्मों में अपनी प्रोग्रैस से जिमी शेरगिल काफी खुश और  काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि जब फिल्म अलग स्टाइल की होती है, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी चलती है, दर्शक फिल्म को पसंद करते हैं और फिल्म में मेरी भूमिका भी अच्छी होती है, तो तारीफ सुनना किसे अच्छा नहीं लगता। उनका कहना है कि वह अक्सर अच्छा अभिनय करते हैं और अपनी किसी भी फिल्म को बहुत सीरियसली लेते हैं। यही कारण है कि वह एक समय में बहुत ज्यादा फिल्में हाथ में नहीं लेते।

फिल्मी दुनिया में जिमी शेरगिल का कोई गॉडफादर नहीं हैं और इसके बावजूद भी उन्होंने बॉलीवुड में एक अच्छा मुकाम हासिल किया है। इसका श्रेय वह किस्मत को देते हैं और अपनी कड़ी मेहनत को। जिमी का कहना है कि यह किस्मत ही थी जो उन्हें फिल्मी दुनिया में ले आई। आज वो इसके इतर किसी दूसरे प्रोफैशन के बारे में सोच भी नहीं पाते। जि मी ने बताया कि 1993-94 में उन्होंने मुंबई में रोशन तनेजा के स्कूल में एक्टिंग की ट्रेनिंग ली और करीब डेढ़ साल बाद ही उन्हें ‘माचिस’ में अभिनय करने का मौका मिल गया।

‘माचिस’ जिमी की पहली फिल्म थी जिसकी रीलिज को लेकर जिमी बेहद नर्वस थे। वह बताते हैं कि तब वह रोजाना गुरुद्वारे जाते थे और प्रार्थना करते थे कि लोग उनके किए अभिनय की तारीफ करें नाकि उन पर हंसें। जिमी बताते हैं कि हर फिल्म की रिलीज से पहले वह वैसे ही नर्वस होते हैं, जैसी नर्वनैस उनकी पहली फिल्म में थी। वह कहते हैं कि जब कहानी अच्छी हो, स्क्रिप्ट अच्छी हो, किरदार अच्छा हो, फिल्म की स्टार कास्ट बढिय़ा हो तो जिमेदारी काफी बढ़ जाती है। यही कारण है कि आज भी वह बेहद नर्वस हैं और वाहेगुरु से अपनी फिल्म की सफलता की प्रार्थना करते हैं।

‘रंगीले’ की रिलीज के लिए वह बेहद उत्साहित भी हैं और नर्वस भी। उन्होंने बताया कि इस समय उनका सारा फोकस ‘रंगीले’ पर है। इस फिल्म से उन्हें बहुत उमीदें हैं। इस फिल्म में रोमांस है, कॉमेडी है, फन है, एक्शन है यानी रंगीले में सब रंग मौजूद हैं। उनके अनुसार हिंदी फिल्मों की प्रमोशन भी आमतौर पर एक महीना ही चलती है जबकि रंगीले की प्रमोशन के लिए उन्होंने 50 दिन का समय रखा है। 30 दिन तक वह कनाडा में थे, आज अमृतसर दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद पंजाब में फिल्म की प्रमोशन शुरू की है।  जिमी फिल्म से जितने उत्साहित हैं उतने ही खुश हैं लोगों के उनकी फिल्मों के लिए उमड़ते प्यार को देख कर। कनाडा में बसे पंजाबियों ने पंजाबी फिल्मों की काफी  सराहना की और साथ ही उन्हें ज्यादा फिल्में करने को भी कहा। जिमी ने भी वादा किया है कि वह अब दो साल में एक फिल्म की बजाय दो फिल्में बनाया करेंगे।

पंजाबी सिनेमा को बुलंदियों तक पहुंचाने में जिमी का काफी योगदान रहा है। वह बताते हैं कि पंजाबी फिल्मों के साथ वो भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। पंजाबी फिल्में वह पैसा बनाने के लिए नहीं करते, बल्कि पंजाबी फिल्मों के लिए उनका प्यार ही उन्हें लॉलवुड खींच लाया है। पंजाबी सिनेमा को लोगों तक पहुंचाने के लिए वह हिंदी फिल्म जगत के पंजाबी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को भी अपनी फिल्म में जरूर लेते हैं। हालांकि ऐसा किरदार के अनुसार ही करते हैं। जैसे फिल्म धरती में सीरियस इश्यू था जिसके चलते प्रेम कुमार, राहुल देव और रणविजय सिंह को फिल्म में लिया गया।

जिमी मानते हैं कि लोग उनके द्वारा निभाए किरदारों के कारण उन्हें बहुत गुस्सैल समझते हैं, लेकिन असलियत ऐसी नहीं है। वह बहुत ही खुश मिजाज हैं और उनमें पेशंस भी बहुत है। जिमी चाहते हैं कि लोग उनका यह रूप भी देखें, वैसे रंगीले में उनके कई रंग और रूप आपको देखने को मिलेंगे।

No comments:

Post a Comment