Tuesday, July 30, 2013

स्टाइल स्टेटमेंट बनते बोल्ड लुक वाले चश्मे

स्टाइल स्टेटमेंट बनते
बोल्ड लुक वाले चश्मे

पहले कहा जाता था कि आंखों पर चश्मा चढ़ गया तो लुक्स की तो बैंड बज गई, लेकिन अब सोच बदल चुकी है। अब तो वे लोग भी चश्मा लगाते नज़र आते हैं जिनकी आई साइट बिलकुल सही होती है। इसका कारण है कि अब लोग चश्मे को भी स्टाइल स्टेटमेंट की तरह लेने लगे हैं...

एक ज़माना था जब चश्मे को खूबसूरती पर ग्रहण माना जाता था। लोग सोचते थे कि चश्मा लगाने से चेहरा सुंदर नहीं दिखता। लड़कियां तो चश्मा लगाने के नाम से ही घबरा जाती थीं। जब कोई आदमी भी चश्मा लगाता था तो आस पड़ोस या घर-दफ्तर में इस पर दुख जताया जाता था कि अच्छे-भले आदमी की नज़र कमज़ोर हो गई है। बेचारे को चश्मा पहनना पड़ रहा है। चश्मा पहनने वाले औरों से अलग दिखते थे और इस बात का उन्हें अहसास भी होता था। लेकिन वक्त के साथ लोगों के एटीट्यूड में भी बदलाव आया है।
पहले चश्मा लगाना बेशक मजबूरी रही हो, पर अब यह खास तौर से युवाओं में फैशन का हिस्सा बनते जा रहे हैं। अब खुद को स्टाइलिश दिखाने की चाहत में युवा चश्मा पहनने लगे हैं। कोई आंखों की कमजोरी के कारण चश्मा पहनता है तो कोई यूं ही स्टाइल स्टेटमेंट के लिए। अब कारण चाहे जो भी हो यूथ में चश्मों को लेकर भी काफी क्रेज़ है। ज्यादातर युवा स्टाइलिश फ्रेम वाले चश्मे पहने दिखते हैं।
लेकिन कुछ लोग आज भी यही सोच रखते हैं कि  चश्मा पहनना बहुत बोरिंग है। अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो इस गफलत से बाहर निकलें। हकीकत में ऐसा नहीं है। अगर आप थोड़ी सूझबूझ के साथ अपने रंग-रूप, चेहरे के आकार आदि को ध्यान में रखकर अपने लिए चश्मे का फ्रेम चुनेंगी तो आपकी खूबसूरती और भी निखर कर सामने आएगी। आपको न सिर्फ पूरा कंफर्ट मिलेगा बल्कि आप और भी अधिक स्टाइलिश और स्मार्ट लगेंगी। आपके चश्मे का खूबसूरत आपके लुक्स को और भी बेहतर बना देगा। कई किस्म के स्टाइलिश पॉवर स्पेक्ट्स मार्किट में उपलब्ध हैं जिन्हें लगाने से आपकी खूबसूरत आंखों की सुरक्षा तो होती ही है साथ ही आपका व्यक्तित्व भी आकर्षक लगता है। यही कारण है कि जिन्हें चश्मे की जरूरत नहीं होती, वे भी नए स्टाइल के चश्मे देख कर उसे खरीदने को मचल उठते है।
पहले जो चश्मे मार्किट में अवेलेबल होते थे उन्हें देखकर निराशा होती थी। वे ठीक वैसे ही थे कि उन्हें पहनने के बाद खुद की लुक्स के लिए नैगेटिव सोच आ जाती थी, पर अब ऐसा नहीं है। चश्मे के प्रति लोगों के ेबढ़ते क्रेका के चलते कई देसी विदेशी ब्रांड के चश्मे बनाने वाली कई कंपनियां बाजार में उतर आई हैं। लोगों के सामने ढेरों विकल्प हैं।
अब बोल्ड लुक वाले और रंगीन फ्रेम के चश्मे भी लोकप्रिय हो रहे हैं। सेलिब्रिटीज में तो ये आम हैं। मोटे फ्रेम वाले चश्मे जिन्हें लोग पसंद नहीं करते थे, वे अब फिर से लोकप्रिय होने लगे हैं। अब तो लोग अलग-अलग रंगों के कई-कई जोड़ी चश्मे भी रखने लगे हैं। ताकि कपड़ों के रंग के हिसाब से मैच करते फ्रेम वाले चश्मे पहने जा सके।

फ्रेम चुनते वक्त

जब कोई आपको देखता है, तो सबसे पहले उसकी नज़र चश्मे पर ही जाती है। ज़ाहिर सी बात है कि यह आपके मेकअप, ज्यूलरी और यहां तक कि कपड़ों से भी कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। आप बेशक साधारण कपड़े पहनें, ज्यूलरी न पहनें या मेकअप न करें मगर आपके चश्मे का फ्रेम शानदार होना चाहिए। तभी तो आपका चेहरा ही नहीं व्यक्तित्व भी सुंदर लगेगा।
चश्मे का फ्रेम पसंद करते समय सबसे पहले देखिए कि आपको कैसा फ्रेम चाहिए। याद रखें, चश्मा आपके व्यक्तित्व का हिस्सा भी है। जो भी फ्रेम खरीदें, वह आपके चेहरे पर फिट होने के साथ व्यक्तित्व के अनुरूप हो।
फ्रेम पसंद करते समय अपनी जरूरत पर भी ध्यान दें। आपने इसे लगातार पहनना है या पढ़ते समय या आफिस के काम के लिए चाहिए, या फिर फैशन के लिए है।
अगर आप पहले से चश्मा पहन रही हैं तो इस बार कुछ अलग स्टाइल का फ्रेम चुनें और फिर देखिए आपका व्यक्तित्व कितना बदलता है।
चश्मे के फ्रेम की फिटिंग आपकी नाक के मध्य में ठीक होनी चाहिए। यदि आपकी नाक मोटी है तो यह फ्रेम हल्के रंग का होना चाहिए और यदि आपकी नाक लंबी है तो इसे नाक के मध्य में सैट करके पहनें। यदि आपकी दोनों आंखें बहुत पास-पास हैं तो ट्रांसपेरेंट फ्रेम बढिय़ा दिखेगा।
फ्रेम का साइज़: फ्रेम चुनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। फ्रेम इतना बड़ा न हो कि आपकी भौंहों के समानांतर हो। बहुत बड़े फ्रेम के चश्मों से बचें। चश्मे के फ्रेम का साइज आपके चेहरे के अनुसार ही होना चाहिए।
फ्रेम का कलर: चश्मे के फ्रेम का रंग अगर आपकी आंखों की पुतली के रंग को कॉम्प्लीमेंट करता है तो आप यकीनन स्टाइलिश लगेंगी। यदि आप अपनी आंखों की पुतली के रंग से मिलता फ्रेम चुनती हैं तो यह आप पर और भी ज्यादा जंचेगा। बालों का रंग भी महत्वपूर्ण बन जाता है जब बात होती है आपके फ्रेम के कलर के चुनाव की। अगर आपके बाल काले या गहरे भूरे हैं तो आप डार्क शेड्स, बोल्ड कलर्स और एक से अधिक शेड्स के कॉम्बीनेशन वाले फ्रेम ट्राई कर सकती हैं। अगर आपके बालों का रंग लाइट ब्राउन है तो मैटल या पेस्टल शेड्स के लाइट फ्रेम आप पर अधिक फबेंगे।
फ्रेम की शेप: चेहरे की बनावट के अनुसार ही चश्मे का फ्रेम चुना जाना चाहिए, तभी यह आप पर फबता है, अन्यथा खूबसूरती पर भारी पड़ जाता है। फ्रेम की शेप चेहरे की शेप के कंट्रास्ट में होनी चाहिए। ओवल शेप फेस पर  हर तरह के चश्मे सूट करते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि यह बहुत पतला भी न हो और बहुत मोटा भी नहीं। आयताकार चेहरे पर थोड़े वर्क डिजाइन और कंट्रास्ट वाले चश्मे अच्छे लगते हैं। कोशिश करें कि चश्मे का ब्रिज अधिक लंबा न हो। तिकोनाकार चेहरे पर ऐसे चश्मे फबते हैं जिनका निचला हिस्सा चौड़ा हो। ऐसे चेहरे पर रिमलैस चश्मे भी अच्छे लगेंगे। चौकोर चेहरे के लिए ओवल और गोल फ्रेम के चश्मे बढिय़ा च्वाइस हैं। आप अपने लिए कार्नर से मोटी स्टिक वाला फ्रेम चुनें। संकरे फ्रेम आमतौर पर छोटे चेहरे पर अच्छे लगते हैं, जबकि लंबे चेहरे पर गहरे फ्रेम अच्छे लगते हैं।

ग्लासिस का सलैक्शन

जब बात आंखों की हो, तो ग्लास सबसे बढिय़ा खरीदें। ये हल्का होने के साथ टिकाऊ भी होने चाहिए। ग्लास भी कई क्वालिटी के आते हैं, यह जितना बेहतर होगा, उतना ही मंहगा होता जाएगा। बिलकुल सही नंबर वाले बढिय़ा ग्लास का चयन करें ताकि आपकी आंखों को भी राहत मिले। शेड वाले ग्लास भी आप यूका कर सकत हैं, जो धूप के कान्टैक्ट में आते ही डार्क हो जाते हैं। इसमें भी अलग-अलग क्वालिटी के ग्लास उपलब्ध है। लैंस वाले प्लास्टिक के शीशे भी उपलब्ध हैं जो आसानी से नहीं टूटते। इससे चश्मा भी भारी नहीं लगता। जो लोग लगातार चश्मा पहने रहते हैं उन्हें लैंस वाले हल्के शीशे ही खरीदने चाहिए।

No comments:

Post a Comment