Monday, July 1, 2013

स्टाइलिश ब्लाऊज़ से ग्लैमरस लुक

स्टाइलिश ब्लाऊज़ से ग्लैमरस लुक

साड़ी से ज्यादा फैशनेबल कुछ नहीं। अगर आप अपनी खूबसूरत साड़ी के साथ स्टाइल का पुट शामिल करना चाहती हैं तो ब्लाऊज के मामले में नए-नए प्रयोग करने से हिचकें नहीं। आपके ये प्रयोग आपको आकर्षण का केंद्र बना देंगे। ब्लाऊज के डिज़ाइन में फेर-बदल करने से साड़ी को कंटैम्परेरी ट्विस्ट दिया जा सकता है।


साड़ी को हाईलाइट करने के लिए ब्लाऊज का परफेक्ट होना जरूरी है। साड़ी के लिए ब्लाऊज का सिलेक्शन कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है, जैसे आपकी साड़ी का डिज़ाइन, आपकी बॉडी शेप, शोल्डर्स,आर्म्स बस्ट और सबसे इम्पॉर्टेंट है आपका कम्फर्ट लेवल। यहां हैं कुछ गाइडलाइंस जिनसे आप आपनी बॉडी शेप के मुताबिक सही नेक शेप, स्लीव्स और स्टाइल के बारे में जान सकती हैं और ट्रेंडी ब्लाऊज के साथ अपनी साड़ी को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।

ब्लाऊज इन ट्रेंड

स्टेटमेंट ब्लाऊज: स्टेटमेंट ब्लाऊज में ब्लाऊज के पीछे वाले हिस्से में आकर्षक डिज़ाइन होता है और गला लो-कट होता है। जब भी ऐसा स्टाइलिश ब्लाऊज पहनें  तो अपने बालों को खुला न छोड़ें। बेहतर होगा कि आप बालों का जूड़ा बना लें या फिर चोटी बना लें और उसे आगे की ओर रखें।

लो बैक ब्लाऊज: लो बैक के ब्लाऊज इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। 1960 के दशक में इनका ट्रेंड जोरों पर था। इस विन्टेज लुक को महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं। इनकी क्रेज़ की एक वजह इनका बोल्ड और ट्रेडीशनल लुक भी है।

बैकलेस ब्लाऊज: अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं, तो इन्हें  कैरी कर सकती हैं। ऐसे ब्लाऊज आपको ट्रेडीशनल लुक में स्टाइलिश अंदाज देंगे। अगर बैकलेस न पहनना चाहें, तो लेस या क्रोशिया वर्क के जरिए ऐसा लुक दे सकती हैं।

ऑफ शोल्डर ब्लाऊज: ऑफ शोल्डर ब्लाऊज बेहद ट्रेंडी लुक देते हैं। अगर आपके कंधे टोंड हैं और कॉलर बोन विजिबल है तो इसे पहनने से मत हिचकिचाएं।

बिकिनी ब्लाऊज: ग्लैमरस लुक के लिए बिकिनी वेरायटी का सैक्सी ब्लाऊज चुन सकती हैं। ज्यूल वाली बिकिनी के साथ लांग वैलवेट कोट या अंगरखा जैकेट पहनी जा सकती है। जैकेट का साइड कट इतना होना चाहिए कि उसमें से पल्लू को सैट कर सकें।

नूडल-स्ट्रैप ब्लाऊज: अगर आपका टोरसो रीजन स्लिम और एथलेटिक है तो नूडल-स्ट्रैप ब्लाऊज ट्राई कर सकती हैं। यह आपको बेहद ग्रेसफुल लुक देता है।

कोर्सेट ब्लाऊज: कोर्सेट ब्लाऊज हाल ही में पापुलर हुए हैं। चूंकि इन दिनों ट्रेंड टेक्सचर के साथ एक्सपेरीमेंट करने का है, इसलिए आप कटवर्क वाले प्लीटेड कोर्सेट ब्लाऊज ट्राई कर सकती हैं। कोर्सेट लगभग हर तरह के बॉडी टाइप को सूट करता है। अगर आपकी टमी थोड़ी बाहर है, तो भी कोर्सेट आपको सूट करेगा। जहां तक फैट छिपाने की बात है, तो इसके लिए एडी हाल्टर कट ट्राई किया जा सकता है। यह बढ़े वजन व एक्स्ट्रा फैट को छिपा लेता है।

कैसी हों स्लीव्स?

लॉन्ग स्लीव्स: लॉन्ग स्लीव के ब्लाऊज बहुत एलीगेंट लगते हैं। नैट जैसा ट्रांसपेरेंट फैब्रिक का टच इन्हें एक अलग अंदाज देता है। ब्राइट कलर्स इनके लुक और फील दोनों को ही उभारते हैं। इनके जरिए आप रैट्रो व बोल्ड लुक बखूबी आजमा सकती हैं।

पफ स्लीव्स: अगर आप अपनी स्लिम अर्म्स को थोड़ा वॉल्यूम देना चाहती हैं तो पफी स्लीव्स का ब्लाऊज ज़रूर ट्राई करके देखें। अगर आपकी अर्म्स हैवी हैं तो पफी स्लीव्स अवॉइड करें। पफी स्लीव्स आम तौर पर सिल्क या कांजीवरम साड़ी पर ज़्यादा सूट करती हैं।

स्लीवलेस ब्लाऊज: अगर आपकी अर्म्स और शोल्डर्स टोंड हैं तो आप पर स्लीवलेस ब्लाऊज भी सूट करेंगे। अगर आपकी अर्म्स हैवी हैं तो स्लीवलेस अवॉइड करें।

थ्री-फोर्थ स्लीव्स ब्लाऊज: अगर आपकी बाजुओं पर फैट ज्यादा है तो इसे थ्री-फोर्थ बाजुओं के जरिए छिपाया जा सकता है। थ्री-फोर्थ स्लीव्स के लिए ट्रांसपेरेंट या सेमी ट्रांसपेरेंट स्लीव्स इन हैं।

कैसी हो नेक लाइन?

ब्लाऊज में नेक लाइन भी काफी इम्पॉर्टेंट है। अगर ब्लाऊज की नेक लाइन की डिजाइन सिलेक्ट करने में आपको कंफ्यूज़न हो रहा है तो अपने बॉडी स्ट्रक्चर के अनुसार आप चुनाव कर सकती हैं।

टैसल का टशन: ब्लाऊज में लगी स्ट्रिंग और टैसल इसके लुक को बेहद अट्रेक्टिव बनाते हैं। इनमें पर्ल के अलावा स्टोन जड़े हुए पैटर्न भी हैं। जब आप डोरी को बांधेंगी, तो ये बैक पर लटकते हुए आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देंगे। आप इन्हें मैचिंग या कंट्रास्ट दोनों में चूज कर सकती हैं।

हॉल्टर नेक ब्लाऊज: अगर आपकी अर्म्स और शोल्डर्स टोंड हैं तो आप बिना किसी हेजीटेशन के हॉल्टर नेक ब्लाऊज पहन सकती हैं। पतली लड़कियों के लिए हॉल्टर नेक ब्लाऊज परफेक्ट रहेगा।

कॉलर वाला ब्लाऊज: सोबर और डिफरेंट लुक के लिए आप कॉलर वाला ब्लाऊज भी पहन सकती हैं। अगर आपकी नेक लम्बी व पतली है तो आप हाई-कॉलर ब्लाऊज पहनें। चाइनीज़ कॉलर, टर्टल नेक या रोल नेक वाले डिज़ाइन मोटी और छोटी गर्दन वालों के लिए नहीं हैं।

यू-नेक लाइन: अगर आपके कंधे ब्रॉड हैं तो ब्रॉड यू-नेक लाइन आपके लिए सही है क्योंकि इससे देखने वाले का फोकस आपके कंधों पर न होकर आपके खूबसूरत चेहरे पर रहेगा।

वी-नेक लाइन: अगर आपकी गर्दन छोटी व थोड़ी मोटी है तो वी-नेक या यू-नेक ब्लाऊज पहनें, इससे गर्दन लंबी दिखेगी। यदि आपकी चिन डबल है तो भी वी-नेक ब्लाऊज आपके लिए सूटेबल हैं।

राऊंड नेक लाइन: अगर आपकी हाइट लंबी है तो आपको राऊंड या स्क्वेयर नेकलाइन वाले ब्लाऊज पहनने चाहिएं।

ओवल नेक लाइन: अगर आपकी हाइट कम है तो आप पर ओवल या रेक्टैंगल नेक लाइन वाले ब्लाऊज सूट करेंगे।      
http://epaper.punjabkesari.in/magazine/news/07062013/page/4$                                                                                                                                   

No comments:

Post a Comment