Thursday, March 7, 2013

नारी गरिमा का गौरव दिवस

http://epaper.punjabkesari.in/magazine/news/08032013/page/1$


नारी गरिमा का गौरव दिवस

हम सभी की ज़िंदगी में कम से कम एक महिला ऐसी ज़रूर है जिसके हम शुक्रगुज़ार होते हैं, जिसने हमारी ज़िंदगी को आकार देने में मदद की होती है। महिला दिवस के अवसर पर आप उन्हें स्पैशल फील करवा सकते हैं और अपने मन की भावनाओं को उन तक पहुंचा सकते हैं...

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आप अपनी ज़िंदगी की खास महिला को बेहद खास महसूस करवा सकते हैं। आप उन्हें यह बता सकते हैं कि आपकी ज़िंदगी में वो आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं और इसके लिए एक बढिय़ा सा सैलिब्रेशन तो बनता ही है। आप चाहें तो उनके लिए उनका मनपसंद भोजन बना सकते हैं, बाग में उनके पसंदीदा फूल लगवा सकते हैं और उनकी फेवरिट चैरिटी में चेक भिजवा सकते हैं। आप चाहें तो पार्टी भी दे सकते हैं और उसमें उन सभी महिलाओं को आमंत्रित करें जिनके साथ आपको कभी पर्याप्त समय बिताने का अवसर नहीं मिला।
बच्चों को अच्छी बातें आप ही बताएंगे। ये संस्कारों की वो विरासत है जो आपके जरिए आपके बच्चों तक पहुंचती है। उन्हें भी महिला दिवस के बारे में जानकारी दें और उन्हें उस औरत के बारे में ज़रूर बताएं जिसे आप एडमायर करते हैं। यह महिला आपकी जानकार भी हो सकती है और कोई ऐसी भी जिसके बारे में आपने कहीं पढ़ा हो और उसके बाद आप उनके मुरीद बन गए हों।

दिन बनाएं स्पैशल
पत्नी या गर्ल फ्रैंड के लिए किसी बढिय़ा से रेस्तरां में स्पैशल लंच या डिनर प्लान करें। आप किसी ऐसे रेस्तरां में भी उनके लिए लंच या डिनर की प्लानिंग कर सकते हैं जो उनका फेवरिट हो या जिसके साथ उनकी कुछ मीठी यादें जुड़ी हुई हों। खाने का ऑर्डर खुद न दें, बल्कि अपनी खास महिला मेहमान को ही आप दोनों के लिए ऑर्डर देने दें। खाने के वक्त माहौल को खुशनुमा बना दें ताकि आप जो भी खाएं उसे इंजॉय भी करें। यहां आप एक-दूसरे के साथ अकेले में समय भी बिता पाएंगे, जबकि घर के रूटीन में आपको ज़्यादा समय साथ बिताने को नहीं मिल पाता है। खाने के तुरंत बाद घर न जाकर कुछ समय किसी पार्क में या सड़क पर टहलकदमी करते हुए बातें करें ताकि एक खूबसूरत याद के साथ आपका स्पैशल दिन पूरा हो।

गिफ्ट हो बेहद खास
महिलाओं को तोहफा पाना बेहद पसंद होता है। वैसे तो आप उन्हें हर त्योहार और मौके पर कुछ न कुछ गिफ्ट देते ही हैं, पर आज का दिन खास है तो आपको उनके लिए कुछ खास सोचना पड़ेगा। अगर आप लेखक हैं तो आप अपनी फेवरिट फीमेल के लिए कविता भी लिख सकते हैं। आप कविता के माध्यम से उन्हें यह बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितनी खास हैं। अगर आप लेखक या आर्टिस्ट नहीं हैं, तो क्या हुआ, आप रंगीन कागज़ पर अपने दिल की बातें लिख कर भी दे देंगे, तो भी आपकी फेवरिट फीमेल की आंखों में खुशी की चमक ही देखेंगे। आपका लिखने का अंदाज़ चाहे शायराना न हो, पर शब्दों की सच्चाई आपको उनके करीब ज़रूर ले जाएगी।


फूलों से बिखेरें खुशबू
फूल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का प्रतीक हैं और कई देशों में महिला दिवस के अवसर पर फूलों से ही सजावट भी की जाती है और तोहफे के तौर पर भी फूल दिए जाते हैं। इटली में पीले मिमोसा फूल प्रसिद्ध हैं तो रूस में लाल गुलाब समेत कई फूल महिलाओं को दिए जाते हैं। हेनोई और वियतनाम जैसे देशों में सिर्फ ब्वॉय फ्रैंड या पति ही नहीं बल्कि बॉस और सहकर्मी भी महिलाओं को तोहफे में फूल देते हैं। आप भी अपनी फेवरिट फीमेल को फूलों का तोहफा देकर उनके चेहरे पर खिलखिलाती मुस्कान देख सकते हैं।

सरप्राइज़ हो डिनर
अगर आपकी पत्नी कामकाजी है तो आप उन्हें बताए बगैर छुट्टी ले लें, घर की अच्छी तरह साफ-सफाई करवा कर सजा दें और फिर तैयार करें डिनर। अपनी पत्नी की दोस्तों और उनके परिवार के सदस्यों को भी डिनर के लिए आमंत्रित करें। शाम को घर आकर जब आपकी पत्नी आपका सरप्राइज़ डिनर प्लान देखेंगी तो यकीनन आपकी इज़्ज़त उनकी और उनकी दोस्तों की नज़रों में और भी बढ़ जाएगी। आज आप दूसरों को भी यह बता ही दें कि आप अपनी पत्नी की कितनी केयर करते हैं।

कार्ड करें मेल
आपकी ज़िंदगी में जो महिलाएं खास जगह रखती हैं, उन्हें ग्रीटिंग कार्ड भी भेज सकते हैं। यह खास महिला आपकी मां व बहन भी हो सकती है और आपकी दोस्त भी। वो कोई ऐसी महिला भी हो सकती है जिसकी प्रेरणा से आज आप किसी ऊंचे मुकाम पर हैं। इस दिन आपको उन्हें यह बताने का मौका भी मिलेगा कि वे आपके लिए कितनी खास हैं। यकीन मानिए आपका कार्ड पाकर वो बेहद खुश होंगी। ऐसा अनएक्सपैक्टिड तोहफा किसी भी महिला को खास होने का अहसास करवा सकता है।

चैरिटी को करें दान
कैलेंडर में 8 मार्च को मार्क कर लें और महिलाओं के उत्थान में लगे एनजीओ को यथा शक्ति दान दें। अगर आपके पास थोड़ा अतिरिक्त समय हो, तो आप किसी संगठन के साथ जुड़ भी सकते हैं, जो युवा महिलाओं को स्पोर्ट और इन्सपायर करती हों। आप ब्रैस्ट अवेयरनैस ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते हैं। किसी बच्ची की पढ़ाई का खर्चा भी उठा सकते हैं। कहा भी जाता है कि एक लड़की के साक्षर होने से एक पूरा परिवार साक्षर हो जाता है। अगर आप क्रिएटिव हैं तो चैरिटी के लिए पैम्फलेट्स डिज़ाइन कर सकते हैं  या कोई इवेंट आयोजित करवा कर भी मदद कर सकते हैं। इसके अलावा आपकी ज़िंदगी से जुड़ी महिलाओं के भविष्य के लिए कोई इनवैस्टमेंट कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment