दिवाली पर दिखें सबसे खास
दिवाली पर आपका लुक कुछ खास हो और आप सबसे खास दिखें ऐसी चाहत हर महिला की होती है। इस मौके को और खास बनाने के लिए महिलाएं जितने चाव से अपने घर को सजाती-संवारती हैं उतने ही चाव से वे अपने सजने-संवरने पर भी ध्यान देती हैं। यकीनन इस दीवाली पर आप की भी इच्छा नए और स्टाइलिश कपड़े पहनने की होगी। दिवाली के अवसर पर पार्टी या गेट-टुगेदर के दौरान महिलाओं में सजने-संवरने और खूबसूरत दिखने की होड़ सी रहती है।
यह सोच गलत है कि महंगी पोशाकों से ही लुक आता है। आप किसी भी पोशाक में खूबसूरत दिख सकती हैं। आपको जो सूट करता है, वहीं पहनें।यह भी जरूरी नहीं कि दिवाली पर आप कोई नई ड्रेस या नई ज्वेलरी ही पहनें, आप अपनी पुरानी कलेक्शन को भी समझदारी से मिक्स एंड मैच कर सकती हैं। याद रखें आप चाहे जो भी पहनें, अगर आईने ने आपको पास कर दिया, तो सब ठीक है। दूसरों के कहे पर कतई ना जाएं। लेकिन रोशनी के इस त्योहार पर आप जो भी पहनें, इतना ध्यान जरूर रखें कि उनसे आपकी सुरक्षा खतरे में न पड़े यानी पहने जाने वाले कपड़ों का चयन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करें।
यह सोच गलत है कि महंगी पोशाकों से ही लुक आता है। आप किसी भी पोशाक में खूबसूरत दिख सकती हैं। आपको जो सूट करता है, वहीं पहनें।यह भी जरूरी नहीं कि दिवाली पर आप कोई नई ड्रेस या नई ज्वेलरी ही पहनें, आप अपनी पुरानी कलेक्शन को भी समझदारी से मिक्स एंड मैच कर सकती हैं। याद रखें आप चाहे जो भी पहनें, अगर आईने ने आपको पास कर दिया, तो सब ठीक है। दूसरों के कहे पर कतई ना जाएं। लेकिन रोशनी के इस त्योहार पर आप जो भी पहनें, इतना ध्यान जरूर रखें कि उनसे आपकी सुरक्षा खतरे में न पड़े यानी पहने जाने वाले कपड़ों का चयन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करें।
ऐसे करें कपड़ों का चुनाव
आप कितने भी खुले माहौल में पली-बढ़ी हों, लेकिन कपड़े और मेकअप अवसर के अनुकूल ही होने चाहिए। इससे खूबसूरती में तो निखार आता ही है, एक खास किस्म की गरिमा भी मिलती है। अगर आप ऑफिस की दिवाली पार्टी में जा रही हैं तो आपका लुक कुछ अलग होना चाहिए जबकि कि थीम पार्टी या घर पर गैदरिंग के समय आप खुद को अलग तरह से कैरी करेंगी। लेटेस्ट ट्रेंड की जानकारी रखें जिससे आप त्योहार के खास मौके पर अलग-थलग न महसूस करें।
घर में दिवाली की पूजा है, तो आप एथनिक पोशाक में अच्छी लगेंगी। ऐसे में कॉटन का शॉर्ट कुर्ता और पटियाला सलवार सबसे बढ़िया बढ़िया च्वाइस रहेगी। इससे आपका लुक बहुत ही शानदार और लुभावना दिखता है। आप परंपरानुसार चूड़ीदार पर फैशनेबल कुर्त्ता भी पहन सकती हैं। प्लीटेड पैंट के साथ कढ़ाई वाली चोली या स्मार्ट टीशर्ट भी स्टाइलिश विकल्प हैं। भारतीय महिलाओं का त्योहारों पर साड़ी पहनना तय है, उनके लिए प्री-प्लेटेड साड़ी अच्छा विकल्प है।
दीवाली पर ढीलेढाले और लहराने वाले कपड़ों से एकदम दूर रहें। चुस्त और आरामदायक कपड़ों का चयन करें। रेशम, सॉटन और पॉलिएस्टर जैसे फैब्रिक से बने कपड़े यानी जल्दी आग पकड़ने वाले कपड़ेन ही पहनें। ये आग बहुत जल्दी पकड़ लेते हैं। जॉर्जट और सूती कपड़े सबसे बेहतरीन रहेंगे। अगर आप दीवाली की रात अनारकली सूट या लॉन्ग स्कर्ट पहनने का प्लान कर रही हैं, तो याद रखें ये आपको मुश्किल में डाल सकते हैं। पटाखे चलाते समय लंबीं पोशाकें जल्दी आग पकड़ लेती हैं।
चटक रंग दिवाली को रंगीन बना देंगे
दिवाली के दिनों में चटक रंग यानी ब्राइट कलर्स अच्छे लगते हैं। जगमगाते दीयों में ब्राइट कलर की ड्रेस और मेकअप से आपके आसपास का माहौल खूबसूरत हो जाएगा। ड्रेस का कलर हमेशा अपने बॉडी टाइप और कलर टोन के अनुसार ही तय करें। लेकिन ध्यान रखें डार्क कलर की ड्रेस के साथ लाइट कलर्स को भी शामिल कर लिया जाए, तो आप बेहद आकर्षक दिखेंगी। लाइट और डार्क कलर कॉम्बीनेशन से बनी आपकी ड्रेस आपकी लुक को चार चांद लगा देगी। पीच कलर के साथ रॉयल ब्ल्यू, रेड के साथ वाइन, पीच के साथ नियोन आरेंज कलर इंडियन ड्रेसेज के लिए एकदम परफेक्ट हैं। अगर आप ब्राइट कलर की ड्रेस पहन रही हैं तो ध्यान रखें उसमें कढ़ाई कम होनी चाहिए। और अगर आप लाइट कलर चुन रही हैं तो एम्ब्रॉयड्री हैवी होनी चाहिए।
एक्सेसरीज और ज्वेलरी से बनेगी बात
- ड्रेस की खूबसूरती तब तक अधूरी रहती है जब तक कि इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी का कॉम्बीनेशन न हो। लेकिन यह सोच भी गलत है कि बहुत सारे एक्सेसरीज पहनने पर आपकी ड्रेस की लुक खिल उठेगी या आप अच्छी लगेगी। एक्सेसरी अपनी ड्रेस के मुताबिक चुनें।
- एथनिक परिधानों के साथ ओल्ड स्टाइल की ज्वेलरी ज्यादा फबती है। कानों में एक कुंडल या हैवी लुक वाले ईयरिंग सुंदर दिखते हैं। अगर आपने गले में कुछ भारी सा पहना है, तो कान के टॉप्स छोटे रखिए। हाथों में हल्की सी चूड़ियां ही काफी हैं।
- अगर आप वेस्टर्न पोशाक पहन रही हैं, तो कानों में हल्की एक्सेसरीज काफी हैं। हाथों में ब्रेसलेट पहन सकती हैं और गले में चेन लॉकेट ही पर्याप्त है।
मेकअप और हेयर स्टाइल हो ज़रा हटके
- दीवाली रात का फेस्टिवल है, इसलिए मेकअप भी आप थोड़ा डार्क ही करें। लेकिन याद रखें बहुत हेवी मेकअप का मतलब खूबसूरती नहीं है। आपकी स्किन और पहनावे के अनुसार मेकअप ट्राइ करें। आंखों को हाईलाइट करने के लिए उन्हें आकर्षक मेक-अप से सजाएं। ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाएं और एथनिक ड्रेस के साथ बिंदी लगाना न भूलें।
- बालों को जूड़ा तब तक ना बनाएं, जब तक कि आप पर फबे नहीं। बालों का आगे पफ बना कर बाल खुले छोड़ सकती हैं। इससे आपको पटाखे चलाने में परेशानी भी नहीं होगी और आप कम्फर्टेबल भी रहेंगी।
फुटवियर भी हो खास
अब बात आती है जूतों की, तो दीवाली पर वेस्टर्न ड्रेस के साथ फॉर्मल जूते और सैंडल अच्छा विकल्प हैं। हर
तरह के परिधान के साथ हाई हील्स खूब सूट करती हैं। इनमें अगर ऐनिमल और
फ्लोरल प्रिंट्स के फुटवेयर्स हों तो वे आपकी ड्रेस को और भी खूबसूरत बना
देंगे। आप प्लैटफॉर्म के साथ टी स्ट्रैप में सैंडल ट्राई कर सकती हैं।
क्रॉस स्टैप और मल्टी स्टैप का ऑप्शन भी बढि़या हो सकता है। एथनिक ड्रेस पहन रही हों तो पंजाबी जुती आप पर ज्यादा फबेगी।
No comments:
Post a Comment