हाई हील से ग्लैमरस लुक
जब किसी लड़की की सगाई होती है, तब शादी की तैयारियों का सबसे पहला पहला और एक्साइटिंग काम होता है वैडिंग ड्रैस का चुनाव। कई बार देखा गया है कि ब्राइडल सैंडल्स की अनदेखी कर दी जाती है। वैडिंग सैंडल्स की सिलेक्शन के लिए अलग से टाइम निकालें। इसे लास्ट मिनट शॉपिंग के लिए न छोड़ दें। याद रखें जूते कितने भी खूबसूरत और बढ़िया क्यों न हों अगर उनकी फिटिंग सही नहीं है और उन्हें पहनने में परेशानी होती है, तो वो सिर्फ पैसों की बर्बादी ही है।आप भीतर से जैसा महसूस करती हैं, वही भाव आपके चेहरे पर झलकता है। अगर आपकी सैंडल की फिटिंग ठीक नहीं है या यह आपके पैरों को काट रही है, तो कितनी भी कोशिश कर लें, आपकी स्माइल में सब झलक जाएगा। स्टाइलिश दिखने की चाह में कई बार ब्राइड्स ऐसे ब्राइडल सैंडल्स का चुनाव कर बैठती हैं जो उनकी फैशन स्टेटमेंट को खत्म कर देते हैं और उन्हें परेशानी अलग से झेलनी पड़ती है। अगर आप अपने ब्राइडल सैंडल्स में कंफर्टेबल फील करेंगी तो आप बेहद आकर्षक दिखेंगी। आपका स्पैशल डे खूबसूरत यादों से भरा रहे इसलिए अपनाएं ये टिप्सः
1. हाई हील आपको ग्लैमरस लुक देती है और वैडिंग ड्रैस के साथ परफैक्ट दिखती है।लेकिन स्टाइल के लिए कंफर्ट का त्याग न करें। हील उतनी ही हो जितनी आपको पहनने की आदत हो।
2. जूतों का साइज़ गलत होने से पहनने से दिक्कत होती है। इसलिए बढ़िया फिटिंग के लिए सैंडल्स की शॉपिंग शाम को करें।
3. जब सैंडल्स की शॉपिंग के लिए जाएं, तो अपनी मम्मी, बहन या सहेली को साथ ले जाएं, ताकि वो आपको सही सलाह दे सकें और गाइड कर सकें।
4. ब्राइडल ड्रैस की फिटिंग चैक करने जाएं तो ये सैंडल्स साथ लेकर जाएं, ताकि लहंगे की हैंमलाइन की लंबाई बिलकुल सही बने।
5. शादी पर पहनने से पहले इन सैंडल्स को घर में पहन कर अच्छी तरह घूमें, ताकि ये आपके पैरों के अनुसार एडजस्ट हो जाएं और अपने स्पैशल डे में इन्हें पहन कर आपको कोई प्रॉब्लम न हो। अगर आप इन्हें पहनकर डांस भी करना चाहती हैं, तो इसकी प्रैक्टिस भी कर लें।
6. नई सैंडल स्लिपरी हो सकती है, इसलिए इसके सोल्स को सैंडपेपर से हल्का-सा रगड़ लें।
7. हाई हील्स पहनकर ज्यादा देर तक खड़े रहना मुश्किल होता है, इसलिए मौका मिले तो बैठकर पांवों को आराम देने में संकोच न करें।
No comments:
Post a Comment