ट्राई कलर थीम के साथ सेलिब्रेट करें आज़ादी दिवस
आज हमारे लिए बहुत गर्व का दिन है क्योंकि आज भारत का स्वतंत्रता दिवस है। इस दिन हम अपने स्वतंत्रता सैनानियों का शुक्रिया अदा करते हैं जिनकी बदौलत हम आज आजाद हवा में सांस ले रहे हैं...
स्वतंत्रता दिवस पर इस बार हमें कुछ नया करने का प्लान करें। नए दिन की शुरुआत नई ऊर्जा और नई सोच के साथ करें। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जा रहे हैं या अपने दोस्तों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं तो घर से बाहर निकलते समय सबसे पहले अपनी ड्रैस पर ध्यान दें। आपकी ड्रैस ऐसी हो जो आज के महत्वपूर्ण दिन आपकी पर्सनैलिटी को कॉम्पलीमेंट करे और आपके दिल में भरा देश भक्ति का जज्बा दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बने।
इस बार हमारा 69वां स्वतंत्रता दिवस है। इस दिन को सभी लोग ट्राई कलर थीम के साथ समारोह सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। कुछ लोग ऐसी ड्रेस पसंद करते हैं जिसमें तिरंगे के सभी तीनों रंग हों तो कुछ सिर्फ सफेद रंग पहनना ही पसंद करते हैं। इस ड्रैस कोड के साथ भी आप स्टाइलिश और एलिगेंट दिख सकते हैं।
लिलेन की सफेद साड़ी में पारम्परिक लुक आपको भारतीय होने पर गर्व का अहसास करवाएगा। इसके साथ आप मल्टीकलर या केसरिया रंग का ब्लाउज पहन सकती हैं।अगर आप नियोन ट्रैंड फॉलो करती हैं तो देश के आज़ादी दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए आप नियोन ग्रीन या केसरिया साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ टीम करें। साड़ी के साथ ट्राई कलर एक्सेसरीज़ आपके लुक को और भी एक्ट्रैक्टिव बना देगी।
हरे और केसरिया दुपट्टे के साथ कढ़ाई वाला सफेद सलवार सूट आप पर बेहद सुंदर दिखेगा और देखने वाले को भी भगत सिंह के बोल- मेरा रंग दे बसंती चोला, माए रंग दे ....याद आ जाएंगे। अगर आप थोड़ा कलरफुल ट्राई करना चाहते हैं तो सफेद कुर्ता और केसरिया या हरी सलवार पहन सकती हैं। साथ में मल्टीकलर दुपट्टा बेहतरीन अॉप्शन है।
पारम्परिक गोटा पट्टी के साथ मल्टीकलर जैकेट आजकल ट्रैंड में है। आप सफेद कुर्ता केसरिया जैकेट के साथ पहनें या अपनी मनपसंद डेनिम की जैकेट के साथ भी आप पहन सकती हैं। केसरिया कुर्ती के साथ हरी पटियाला सलवार और शीशों से जड़ी जैकेट आपको भीड़ में सबसे अलग दिखाएगी।
युवक नेहरू कॉलर के कुर्ते या पठानी सूट के साथ ग्रीन या अॉरेंज कलर की जैकेट पहन सकते हैं। ट्राईकलर ब्रेसलेट्स या पगड़ी पहन कर वे भी वे अपना इंडिपेंडेस डे लुक पा सकते हैं। आपकी कुछ भी च्वाइस हो, ध्यान रखें आप जो भी पहनें वो कम्फर्टेबल हो।
No comments:
Post a Comment