Thursday, August 27, 2015

कच्चे धागे पर भारी पड़ रही सोने-चांदी और रत्नों की चमक

कच्चे धागे पर भारी पड़ रही सोने-चांदी और रत्नों की चमक 

राखी एक कच्चे धागे की डोर है जो भाई-बहन के बीच प्रेम व स्नेह का प्रतीक है। इसे बहन अपने भाई की कलाई पर बांधती है। यह कच्चा धागा बहन-भाई के रिश्ते को प्रेम में बांधे रखता है। राखी का पवित्र धागा भाई के वादे का भी प्रतीक है जो बहन की रक्षा के लिए लिया जाता है। सूत्र (धागा)  क्योंकि बिखरे हुए मोतियों को अपने में पिरोकर एक माला के रूप में एकाकार बनाता है। माला के सूत्र की ही तरह रक्षा-सूत्र (राखी) भी भाई-बहन को जोड़ता है। 

समय के हिसाब से सबकुछ बदल रहा है। त्यौहार भी और उनसे जुड़ी परंपराएं भी। रक्षाबंधन के त्यौहार में भी बहुत बदलाव आए हैं। एक वक्त था जब नज़दीकी ही नहीं. दूर के रिश्तों में भी बहुत प्यार होता था। सिर्फ सगे भाई को ही नहीं, बल्कि चचेरे , ममेरे , मौसेरे , फ़ुफ़ेरे और जितने भी भाई होते, उन सबको राखियां भेजी जाती थीं। ध्यान रखा जाता था कि कहीं कोई छूटे न और फ़िर जो जितनी दूर रहता होता, उसे उतना पहले ही राखी भेजने की तैयारी की जाती। इसके लिए राखी से काफी दिन पहले ही सबके नाम पते लिफाफों पर लिख कर रख रख लिए जाते। पोस्ट आफ़िस में सब जगह रखियों से भरे हुए, फ़ूले हुए लिफ़ाफ़े दिखाई देते। आजकल ई-राखी का प्रचलन बढ़ रहा है और भाई-बहन वाट्स एप्प और फ़ेसबुक के जरिए राखी का त्यौहार मना रहे हैं।

कपास से बना वह पवित्र धागा पुराने जमाने की बात हो चली है। राखी का बाजार अब पूरी तरह से हाईटेक हो गया है। मार्केट में अब ब्रांडेड राखियां आ गई हैं। परंपरागत राखियों की जगह अब सोने-चांदी के धागे की बेशकीमती रत्न जड़ित राखियों ने ले ली है, जिनकी कीमत कई हजार से लाखों रूपए तक है। बहनें अब राशियों के अनुसार कीमती पत्‍थरों से जड़ी राखियां अपने भाई को बांध रही हैं। राखी पर इन कीमती रत्नों का करोड़ों रुपए का कारोबार होने लगा है। हालांकि राखी का परंपरागत बाज़ार जस का तस बरकरार है। हां, इसमें इतना फर्क आया है कि समय और मांग के हिसाब से राखियों का लुक अब बदल गया है।

बच्चे राखी के त्यौहार पर भी अपने लिए खुशियों और मस्ती की तलाश कर लेते हैं। पहले मोटी-मोटी राखियों से उनकी पूरी बांह भर जाती थी, पर अब उन्हें राखी पर भी अपने फेवरिट कार्टून कैरेक्टर चाहिए। जहां-तहां मार्केट में ‘कार्टूनमेनिया’ छाया है। डोरेमॉन, पोकेमॉन, बेटमैन, बेन टेन, छोटा भीम, स्पाइडर मैन, सुपरमैन, बाल हनुमान, हैरी पॉटर की राखियां बच्चों के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई हैं। स्वीट्स और चॉकलेट युक्त राखी को भी बच्चे खूब पसंद कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment