राखी पर प्यारी बहन को गिफ्ट करें कुछ खास
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हर बहन को अपने भाई से विशेष उपहार मिलने का इंतजार होता है। रक्षाबंधन पर हर बहन यही सोचती है कि इस बार उनका भाई उन्हें क्या खास उपहार देगा और भाई भी यही सोचतें हैं कि वे अपनी प्यारी बहना को ऐसा क्या उपहार दें जिससे उनकी बहन का चेहरा भी खुशी से खिल उठे। उपहार कुछ ऐसा होना चाहिए जिसमें आपकी भावनाएं झलकें और साथ ही वह चीज आपकी बहन की जरूरत की भी हो। आइए जानते हैं कुछ ऎसे उपहारों के बारे में जो आप अपनी बहन को दे सकते हैं और उसे पाकर वह भी खुशी से फूली नहीं समाएगी।
- अगर आपकी बहन किसी दूर शहर में रहती है और राखी पर वह आपके पास नहीं आ सकती तो आप वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। आप अॉन लाइन गिफ्ट खरीद कर भेज सकते हैं।
- बहन की पसंद की कोई भी ऎसी चीज जिसे वह खरीदना चाहती हो लेकिन किसी कारण से नहीं खरीद पाई हो। बहन की पसंद के लेखक की किताबें या स्टाइलिश घड़ी या ज्यूलरी या एथनिक ज्यूलरी बॉक्स भी दे सकते हैं। आर्टिफिशियल और स्टोन ज्यूलरी आजकल ट्रैंड में भी है।
- लड़कियों खुशबुओं की दीवानी होती हैं, आप भी अपनी बहन के मनपसंद ब्रांड की परफ्यूम गिफ्ट करके राखी के त्योहार को महका सकते हैं।
- गैजेट्स की शौकीन है या स्टूडैंट है तो उसकी पसंद और जेब के अनुसार आई-पॉड या स्मार्ट फोन दे सकते हैं।
- लड़कियों को कपड़ों का शौक तो होता ही है। अच्छी-सी ड्रैस या पारम्परिक सूट भी अच्छा अॉप्शन हो सकता है। स्टॉल या मल्टीकलर दुपट्टा या स्कार्फ जो भी आपकी बहन का मनपसंद हो, आप उसे तोहफे में दे सकते हैं।
- शादी के लड़कियों की प्राथमिकताएं बदल जाती हैं इसलिए आप उसे जरूरत की यूनीक चीजें तोहफे में दे सकते हैं। बैडशीट, कुशन, पेंटिंग, क्रॉकरी, साड़ी या कोई डैकोरेशन पीस दें। ज्यूलरी या परफ्यूम भी दे सकते हैं।
- बहन अगर खाने-पीने की शैकीन है तो उसे किसी अच्छे रेस्त्रां का फूड वाउचर भी गिफ्ट कर सकते हैं। शॉपिंग वाउचर भी गिफ्ट कर सकते हैं जिससे वह अपनी पसंद से शापिंग कर सके। ब्यूटी कांशियस है तो ब्यूटी पैकेज या स्पा वाउचर भी आपकी बहन को खासा पसंद आएगा।आपकी बहन घूमने की शौकीन है तो उसे एक हॉलिडे पैकेज भी गिफ्ट कर सकते हैं। अपनी पसंद की जगह घूमने जाना आपकी बहन को जरूर पसंद आएगा।
No comments:
Post a Comment