अनारकली कुर्ते से रॉयल व स्टाइलिश लुक

अगर आप भारतीय परिधानों में स्मार्ट लुक पाना चाहती हैं तो आपके लिए अनारकली सूट सबसे बेहतरीन ऑप्शन रहेगा। इनमें महिलाओं का व्यक्तित्व बेहद खूबसूरती से उभर कर आता है, आप इसे ट्रैडिशनल और ट्रैंडी का मिक्स एंड मैच भी कह सकती हैं। अगर आपको ऑफिशियल पार्टी में जाना हो या फिर कोई पारिवारिक आयोजन हो, यकीन मानिए अनारकली सूट में सजी-धजी पहुंचेंगी तो सबकी निगाहें आपकी ही तरफ उठेंगी।
डिज़ाइनर्स की पसंद
इसका स्टाइल ही कुछ ऐसा है कि अधिकतर भारतीय फैशन डिजाइनर इसे अपने फैशन शो का हिस्सा भी बना रहे हैं। कॉटन से लेकर जॉर्जेट और शिफॉन-नेट से लेकर सिल्क तक, हर तरह के ड्रैस मैटेरियल में अनारकली सूट उपलब्ध हैं। अनारकली कुर्ते की लंबाई ज़यादा होती है। इन दिनों ऐसे अनारकली कुर्ते अधिक पसंद किए जा रहे हैं, जिनकी लंबाई इतनी अधिक होती है कि चूड़ीदार भी नज़र नहीं आती। साथ ही इन कुर्तों का घेरा भी अधिक होता है। इसमें अस्सी कली के लहंगे जितना घेर भी हो सकता है और यदि बहुत घेर नहीं चाहिए तो फ्रॉक स्टाइल में सिंपल ए लाइन कुर्ता भी पहना जा सकता है। अनारकली कर्ता ऊपरी तरफ से यह फिटिंग का होता है और नीचे आते-आते चौड़ा होता जाता है। इससे यह ग्लैमरस दिखता है। गोटा, ज़रदोज़ी, सेमी प्रिशियस स्टोंस, ज़री, पाईपिन वर्क और धागे से की गई कढ़ाई के साथ इसे क्लासी लुक दिया जा रहा है।
लेटेस्ट ट्रैंड
पिछले काफी अर्से से अनारकली सूट्स फैशन के बाज़ार में छाए हुए हैं। इस समय अनारकली सूट्स में दर्जनभर से अधिक स्टाइल व डिजाइन हैं, लेकिन इनमें नित नए ट्रैंड्स शामिल हो रहे हैं। केवल सूट की लेंथ में बदलाव करने से ही लुक में काफी बदलाव आया है। फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पॉपुलर हो रहा है। यह लंबी लड़कियों पर खूब फबता है, हालांकि फैशन डिज़ाइनर कम हाइट की लड़कियों को फ्लोर लेंथ अनारकली सूट सजेस्ट नहीं करते। वैसे इन दिनों अंगरखा स्टाइल के अनारकली कुर्ते की भी काफी डिमांड है, लेकिन चौड़े फ्रेम के शरीर वालों को इसे बनवाते समय फिटिंग का थोड़ा ध्यान रखना पड़ता है। आजकल अनारकली पर पैच वर्क भी काफी पसंद किया जा रहा है। पार्टी वेयर ड्रैस चाहिए तो भारी जरी के बार्डर वाला अनारकली कुर्ता चुन सकती हैं।
सबसे ज्यादा चलन में माना जाता है अम्ब्रेला पैटर्न, जिसमें लोअर पार्ट काफी घेरदार होता है। नए डिजाइंस में इस घेर की गुंजाइश और भी बढ़ गई है जैसे कि ऐड़ी तक आने वाली लंबी-घेरदार स्कट्र्स, जिनके भारीपन से लोअर डिज़ाइन में आने वाली प्लीट्स व चुन्नटों की संख्या काफी बढ़ जाती है। आजकल हैवी वर्क से बने चोली पैटन वाले कुर्ते काफी फैशन में हैं जो मुख्यत: शिफॉन, जॉर्जेट, चाइना सिल्क जैसे प्योर मटीरियल में मिलते हैं। इन्हें दिलकश बनाने के लिए भारी एम्ब्रॉयडरी वर्क से संवारा जा सकता है। लोअर पार्ट को ज़्यादा रिच बनाने के लिए ज़री व ज़रदोजी वर्क के साथ भारी किया जा सकता है। इसके लिए मिरर, आरी, सीक्वेन व कुंदन का काम होता है। स्लीव्ज़ में फुल और क्वाटर्र स्लीव्ज़ का ट्रैंड है, लेकिन स्टाइल को ध्यान में रखते हुए आप हाफ /क्वाटर्र या फुल स्लीव का चुनाव खुद कर सकती हैं।
सबसे ज्यादा चलन में माना जाता है अम्ब्रेला पैटर्न, जिसमें लोअर पार्ट काफी घेरदार होता है। नए डिजाइंस में इस घेर की गुंजाइश और भी बढ़ गई है जैसे कि ऐड़ी तक आने वाली लंबी-घेरदार स्कट्र्स, जिनके भारीपन से लोअर डिज़ाइन में आने वाली प्लीट्स व चुन्नटों की संख्या काफी बढ़ जाती है। आजकल हैवी वर्क से बने चोली पैटन वाले कुर्ते काफी फैशन में हैं जो मुख्यत: शिफॉन, जॉर्जेट, चाइना सिल्क जैसे प्योर मटीरियल में मिलते हैं। इन्हें दिलकश बनाने के लिए भारी एम्ब्रॉयडरी वर्क से संवारा जा सकता है। लोअर पार्ट को ज़्यादा रिच बनाने के लिए ज़री व ज़रदोजी वर्क के साथ भारी किया जा सकता है। इसके लिए मिरर, आरी, सीक्वेन व कुंदन का काम होता है। स्लीव्ज़ में फुल और क्वाटर्र स्लीव्ज़ का ट्रैंड है, लेकिन स्टाइल को ध्यान में रखते हुए आप हाफ /क्वाटर्र या फुल स्लीव का चुनाव खुद कर सकती हैं।
दुप्ट्टे के साथ भी और इसके बगैर भी
अनारकली सूट को आप दुपट्टे के साथ भी पहन सकती हैं और इसके बिना भी। कुछ अनारकली सूट बिना दुपट्टे के भी अच्छे लगते हैं। यह इसके डिज़ाइन और लुक पर निर्भर करता है। आप अपनी पसंद और टेस्ट के हिसाब से यह तय कर सकती हैं कि आपको यह सूट दुपट्टे के साथ कैरी करना है या इसके बगैर। अनारकली सूट्स के साथ दुपट्टा कैरी करने का ढंग अन्य सूट्स के मुकाबले काफी अलग होता है। अगर आप किसी फंक्शन पर जा रही हैं और अनारकली सूट के साथ दुपट्टा कैरी कर रही हैं तो इसे गले में डालने की बजाय पीछे से लेकर हाथों पर संभालें। लेकिन अगर गला ज़्यादा डीप हो तो दुपट्टा गले में भी ले सकती हैं। अनारकली कुर्ते के साथ आप हैवी लैस या बॉर्डर पर वर्क से सजा दुपट्टा ले सकती हैं। आजकल स्टोल्स भी फैशन में हैं। ये भी अनारकली कुर्ते पर खूब फबते हैं।
हर तरह की पर्सनैलिटी के लिए परफैक्ट
अगर आप दुबली-पतली हैं तो हर तरह की अनारकली ड्रैस आप पर फबेगी और परफैक्ट लुक आएगा। आप सारे स्टाइल के अनारकली ट्राई कर सकती हैं। आपको कमर से चोली पैटर्न की अच्छी फिटिंग लिए कुर्ते सिलवाने चाहिए। क्रश कॉटन, नैट, जामा जैसे मटीरियल आप अपना सकती है। इसके साथ ही आपको कलर्स के बारे में भी ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है।
अगर आप सोचती हैं कि अनारकली सूट्स सिर्फ दुबली-पतली लड़कियों पर ही जंचते हैं, तो यकीनन आप गलत हैं। ये पतली ही नहीं बल्कि भरी-भरी महिलाओं पर भी फबते हैं। दरअसल, मोटी लड़कियों को अनारकली कुर्ते का चुनाव थोड़ा सोच-समझ कर करना चाहिए है। आप जब अनारकली कैरी करती हैं, तो ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आपने ढीला-ढाला टैंटनुमा कोई ड्रैस पहन लिया है। अनारकली सिंगल कलर में चुनें और फ्लेयर भी बिल्कुल सिंपल डिजाइन करवाएं। भारी शरीर वालों पर ए लाइन कुर्ते भी अच्छे लगेंगे। उनके लिए थोड़े कम घेर के, शॉर्ट या लॉन्ग तथा बिना चोली पैटर्न के कुर्ते अच्छे लगते हैं। ध्यान रखें कि आपके कुर्ते पर कमर तक चोली पैटर्न में फिटिंग न दी गई हो। आप जब अनारकली डिजाइन करवाएं तो उसमें बहुत ज्यादा कली ना बनवाएं। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कुर्ते का मटीरियल। चौड़ी फ्रेम या भारी शरीर वालों को हमेशा कॉटन या नेट के बजाय शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क या अन्य पतले मटेरियल का चयन करना चाहिए। ये सभी मटीरियल शरीर से चिपके रहते हैं तथा शरीर को नज़ाकत भरा बनाते हैं।
फैशन डिजाइनर्स के मुताबिक अनारकली लंबी लड़कियों पर खूब फबता है। अनारकली में लंबाई बढ़ी हुई नज़र आती है लेकिन अगर लंबी लड़कियां अपनी हाइट छिपाना चाहती हैं तो कंट्रास्ट कलर यूज़ कर सकती हैं। इससे उन पर अनारकली अच्छा भी लगेगा और उनकी हाइट भी कम लगेगी। इसमें एंपायर लाइन या वेस्ट लाइन वाला अनारकली अच्छा ऑप्शन है।
अगर आप सोचती हैं कि अनारकली सूट्स सिर्फ दुबली-पतली लड़कियों पर ही जंचते हैं, तो यकीनन आप गलत हैं। ये पतली ही नहीं बल्कि भरी-भरी महिलाओं पर भी फबते हैं। दरअसल, मोटी लड़कियों को अनारकली कुर्ते का चुनाव थोड़ा सोच-समझ कर करना चाहिए है। आप जब अनारकली कैरी करती हैं, तो ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आपने ढीला-ढाला टैंटनुमा कोई ड्रैस पहन लिया है। अनारकली सिंगल कलर में चुनें और फ्लेयर भी बिल्कुल सिंपल डिजाइन करवाएं। भारी शरीर वालों पर ए लाइन कुर्ते भी अच्छे लगेंगे। उनके लिए थोड़े कम घेर के, शॉर्ट या लॉन्ग तथा बिना चोली पैटर्न के कुर्ते अच्छे लगते हैं। ध्यान रखें कि आपके कुर्ते पर कमर तक चोली पैटर्न में फिटिंग न दी गई हो। आप जब अनारकली डिजाइन करवाएं तो उसमें बहुत ज्यादा कली ना बनवाएं। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कुर्ते का मटीरियल। चौड़ी फ्रेम या भारी शरीर वालों को हमेशा कॉटन या नेट के बजाय शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क या अन्य पतले मटेरियल का चयन करना चाहिए। ये सभी मटीरियल शरीर से चिपके रहते हैं तथा शरीर को नज़ाकत भरा बनाते हैं।
फैशन डिजाइनर्स के मुताबिक अनारकली लंबी लड़कियों पर खूब फबता है। अनारकली में लंबाई बढ़ी हुई नज़र आती है लेकिन अगर लंबी लड़कियां अपनी हाइट छिपाना चाहती हैं तो कंट्रास्ट कलर यूज़ कर सकती हैं। इससे उन पर अनारकली अच्छा भी लगेगा और उनकी हाइट भी कम लगेगी। इसमें एंपायर लाइन या वेस्ट लाइन वाला अनारकली अच्छा ऑप्शन है।
अगर आपकी हाइट कम है, तो आपको अनारकली सूट चुनते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। छोटी हाइट की लड़कियां अनारकली सूट में ज्यादा फ्लेयर ना लें। दरअसल, छोटी हाइट की लड़कियों को मॉडरेट फ्लेयर्स लेनी चाहिए। इसमें लाइट फैब्रिक चुनें। कुर्ते की हाइट घुटनों तक ही लें। इससे आपकी हाइट थोड़ी ज़्यादा लगेगी और आप गॉर्जियस दिखेंगी। अगर आपकी हाइट कम है और आप मोटी भी हैं तो आप अनारकली को स्टाइलिश कली के साथ डिज़ाइन करवा सकती हैं। कलियां बॉडी के अपर पार्ट से शुरू हो जानी चाहिएं नाकि कमर से। इससे दो फायदे होते हैं, पहला तो यह कि इससे आपके लंबे होने का अहसास होगा और दूसरा मोटापा भी छिप जाएगा।
एक्सैसरीज़ पर दें ध्यान
अनारकली सूट के साथ सही एक्सैसरीज का चुनाव कीजिए और हो जाइए तैयार पार्टी में गज़ब ढाने के लिए। इसके साथ ज्यादा ज्यूलरी पहनना फूहड़ता लगता है। इसलिए इसके साथ आप गले में कोई हल्का-सा नेक पीस डाल सकती हैं या फिर बेहतर रहेगा कि आप गले में कुछ भी न पहनें। लेकिन हां, आपके इयररिंग्स बढिय़ा होने चाहिए। अनारकली सूट्स के साथ बड़े-बड़े झुमके या विंटेज, डैंगल इयररिंग्स बेहद आकर्षक दिखते हैं।
फुटवियर्स भी हों मैचिंग
अनारकली सूट के साथ आप पंजाबी जूती या हाई हील सैंडल्स में से कुछ भी पहन सकती हैं। जूती या हील जो भी चुनें सूट के साथ मैच होनी चाहिए। अगर आपकी हाइट अच्छी है तो पंजाबी जूती ज़्यादा अच्छी लगेगी। इसमें आपका लुक एकदम पारंपरिक होकर उभरेगा। कम हाइट वाली महिलाओं को हाई हील्स सैंडल्स के साथ ही इसे कैरी करना चाहिए। हाइट आपकी बहुत कम है और आप हेल्दी भी हैं, तो स्टाइलिश-सी हील्स जरूर कैरी करें। इससे आपके अनारकली का लुक बेहद ही खूबसूरत आएगा। आप चाहें तो सूट पर कढ़ाई के अनुसार कॉपर ब्राउन, गोल्डन या सिल्वर रंग की जूती या सैंडल पहन सकती हैं।
No comments:
Post a Comment