Tuesday, November 3, 2015

टर्टलनेक आउटफिट्स: हॉटेस्ट फैशन ट्रेंड

टर्टलनेक पहनें
स्टाइलिश दिखें

सर्दी ने अपने आने की आहट दे दी है। सुबह-शाम की गुलाबी सर्दी और त्योहारों का सीज़न फैशन पसंद और ट्रेंड फॉलो करने वालों के लिए अपनी बार्डरोब अपडेट करने का समय होता है। सर्दियों का फैशन यानी जैकेट और स्वेटर्स। सर्दियों में वुलंस के कई ऑप्शंस होते हैं हालांकि हर सीज़न में कुछ नए ट्रेंड्स एड होते रहते हैं। टर्टलनेक आउटफिट्स इस सीज़न के हॉटेस्ट फैशन ट्रेंड्स में से एक है। युवाओं पर ये सबसे ज्यादा फबते हैं।

टर्टलनेक स्वेटर्स न सिर्फ आपको बेहद स्मार्ट लुक देते हैं, बल्कि सर्दी से सुरक्षा कवच भी दिलाते हैं। इसलिए यह स्टाइल हर सीजन में चलन में रहता है। स्लिम और लंबी गर्दन वाले लोगों पर टर्टलनेक सबसे ज्यादा जंचती हैं। इससे आपकी पर्सेनालिटी उभरकर आती है और आपका लुक भी बेहद आकर्षक लगता है। जब भी टर्टलनेक ड्रेस पहनें तो हील्स जरूर कैरी करें। ओवर-द-नी बूट्स या घुटनों तक लंबे बूट्स के साथ पेयर करने पर तो ये बेहद अमेज़िंग लुक देते हैं। 

टर्टलनेक स्वेटर्स को किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं। टर्टलनेक आउटफिट्स को पहनने के कई स्टाइलिश तरीके हैं, जिन्हें आप मिक्स एंड मैच करके विभिन्न लोअर्स के साथ टीम-अप कर सकती हैं। ट्राउजर, कॉटराय ट्राउजर या स्कर्ट के साथ ये बेहद स्मार्ट और स्टाइलिश लुक देंगे। किसी भी कैजुअल ब्लू जींस पर ये स्वेटर बिल्कुल कैजुअल और कंफर्टेबल लुक देते हैं। आप इन्हें किसी भी सेमीफॉर्मल जैकेट के भीतर भी ट्राइ कर सकती हैं। खासतौर पर प्लेन टर्टलनेक स्वेटर जैकेट के साथ पहनने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। 

टर्टलनेक स्वेटर्स कई रंगों, स्टाइल्स, पैटर्न और डिज़ाइंस में मार्केट में अवेलेबल हैं, जिनमें से आपको अपनी पसंद के हिसाब से चुनना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। आप वो स्वेटर चुनें जो आपके स्टाइल को मैच करता हो। आपको फैशन और ट्रेंड को फॉलो करने के साथ-साथ यह भी ध्यान रखना होगा कि आपका आउटफिट आपको मौसम की सर्द हवाओं से भी बचाए। महिलाएं हों या पुरुष, कार्डिगंस का चयन अगर आप समझदारी से करती हैं तो फैशनेबल व ग्रेसफुल दिखेंगी। अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं और अपने लिए स्वेटर खरीदने जा रही हैं तो फिटिंग का सबसे ज्यादा ध्यान रखें। अगर फिटिंग सही नहीं होगी तो आप ज्यादा ब्रॉड या बल्की लुक दे सकती हैं।
-मीनाक्षी गांधी

No comments:

Post a Comment